अहमदाबाद: कोरोना महामारी के बीच गुजरात में ब्लैक फंगस का कहर बढ़ता जा रहा है. दैनिक दर्ज होने वाले नए मामलों में पूरे देश में सबसे ज्यादा मामले गुजरात में दर्ज हो रहे हैं. इस बीच गुजरात प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने सवाल करते हुए कहा कि मरीजों को मुफ्त में इलाज क्यों नहीं मिलता? Gujarat Congress black fungus treatment free
राजस्थान के तर्ज पर गुजरात में ब्लैक फंगस का मुफ्त में हो इलाज Gujarat Congress black fungus treatment free
गुजरात कांग्रेस प्रवक्त मनीष दोशी ने कहा कि अगर राजस्थान की कांग्रेस सरकार सरकारी खर्चे पर सभी मरीजों का इलाज मुफ्त कराती है तो गुजरात में ब्लैक फंगस के मरीजों को मुफ्त इलाज क्यों नहीं मिलता?. जबकि पूरे देश में ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मरीज गुजरात में हैं और सबसे ज्यादा नए मामले भी गुजरात में ही दर्ज हो रहे हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक दस हजार से ज्यादा लोग ब्लैक फंगस से संक्रमित हो चुके हैं. मरीजों की संख्या में वृद्धि होने के साथ इलाज के लिए दी जाने वाली इंजेक्शन भी हर गुजरते दिन के साथ महंगे होते जा रहे हैं. Gujarat Congress black fungus treatment free
कांग्रेस ने नगर निगम पर लगाया आरोप Gujarat Congress black fungus treatment free
मनीष दोशी ने अहमदाबाद नगर निगम पर बिना तारीख वाला प्रेस नोट जारी कर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. रेमडेसीविर के बाद एम्फोटेरिसिन बी के इंजेक्शन पर बिना तारीख वाला प्रेस नोट जारी कर रही है. बिना तारीख वाला प्रेस नोट जारी कर नगर निगम के अधिकारी जनता को गुमहार कर रहे हैं. प्रेस नोट में यह नहीं बताया जा रहा कि एएमसी के पास कितने इंजेक्शन स्टॉक में हैं और उसे सरकार से कितना स्टॉक मिला है. अस्पताल में कितने मरीजों को इंजेक्शन लगाया जा रहा है, इसका विवरण भी गुप्त रखा जा रहा है. अधिकारी अधूरा ब्योरा देकर अपना काम पूरा मान रहे हैं. Gujarat Congress black fungus treatment free
गुजरात में सबसे ज्यादा ब्लैक फंगस के नए मामले दर्ज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह तक 18 राज्यों में म्यूकर माइकोसिस “ब्लैक फंगस” के 5,424 मामले दर्ज किए गए हैं. गुजरात में सबसे ज्यादा 2,165, महाराष्ट्र में 1,188, उत्तर प्रदेश में 663, मध्य प्रदेश में 519, हरियाणा में 339, आंध्र प्रदेश में 248 मामले दर्ज किए गए हैं. Gujarat Congress black fungus treatment free
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-una-groups-violent-clash/