Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद नगर निगम की गलती से हाथीजण में बैंक का कामकाज ठप

अहमदाबाद नगर निगम की गलती से हाथीजण में बैंक का कामकाज ठप

0
999

अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निगम के जल परियोजना विभाग द्वारा खुदाई के दौरान लापरवाही के कारण बीएसएनएल ब्रॉडबैंड लाइनों को काट दिए जाने के बाद हाथीजण इलाके में मौजूद बैंक ऑफ महाराष्ट्र की बैंक का इंटरनेट कनेक्टिविटी बंद होने की वजह से बैंक का कामकाज ठप हो गया. जिसकी वजह से बैंक का करवाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. Ahmedabad Excavator Work Net Connection Cut

जल परियोजना विभाग की ओर से की जा रही थी खुदाई Ahmedabad Excavator Work Net Connection Cut

अहमदाबाद नगर निगम का जल परियोजना विभाग अक्सर बिना किसी सुपरवाइजर के अज्ञात मजदूरों खुदाई का काम करवाती है. जिसकी वजह से महंगी ब्रॉडबैंड लाइनें भी कट जाती हैं. जल परियोजना विभाग की गलती से हाथीजन के विवेकानंद नगर के आसपास के लोगों की इंटरनेट कनेक्शन कई घंटों के लिए कट गई. Ahmedabad Excavator Work Net Connection Cut

हाथीजण, विवेकानंदनगर, गेरतपुर और वडोदरा के आसपास के हजारों खाताधारक बैंक से जुड़े काम को लेकर बैंक पहुंचे थे. लेकिन नेट कनेक्टिविटी ठप होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. परेशानियों का सामना करने के बाद बैक ऑफ महाराष्ट्र के खाताधारक मामले की विजीलंस जांच की मांग की है. Ahmedabad Excavator Work Net Connection Cut

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajkot-coaching-center-police-raid/