गांधीनगर: कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से भारी गिरावट दर्ज होने के बाद प्रतिबंधों पर ढील देने का फैसला किया है. राज्य के 36 शहरों में लागू नाइट कर्फ्यू की समयसीमा को 28 मई से कम कर दिया गया है. पहले रात 8 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहता था. लेकिन अब 28 मई से रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू किया जाएगा. Gujarat 28 May reduce night curfew
दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही कमी के बाद लिया फैसला Gujarat 28 May reduce night curfew
गुजरात में 6 से 12 मई के दौरान 7 और शहरों को मिलाकर 36 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया था. जिसके बाद इसे 18 मई तक के लिए और बढ़ा दिया गया था. लेकिन इस दौरान किराने का सामान, सब्जियां, फल, मेडिकल स्टोर, मिल्क पार्लर, बेकरी और फूड स्टॉल जैसी आवश्यक सेवाएं जारी रखने का निर्देश दिया गया था.
इन 36 शहरों में लागू हुआ रात का कर्फ्यू Gujarat 28 May reduce night curfew
अहमदाबाद, वडोदरा, गांधीनगर, जामनगर, आनंद, मेहसाणा, पाटन, दाहोद, गांधीधाम, सूरत, राजकोट, जूनागढ़, भावनगर, नडियाद, मोरबी, गोधरा, भुज, सुरेंद्रनगर, भरूच, हिम्मतनगर, पालनपुर, नवसारी, वलसाड, मोडासा, राधनपुर कडी, विसनगर, अमरेली, पोरबंदर, बोटाद, वीरमगाम, छोटा उदयपुर, वेरावल-सोमनाथ, डिसा, अंकलेश्वर और वापी. Gujarat 28 May reduce night curfew
सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें Gujarat 28 May reduce night curfew
गुजरात में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में भारी गिरावट देखी जा रही है. इसलिए अब राज्य की रूपाणी सरकार ने प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला किया है. जिन दुकानों को अभी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया था. उनको 21 मई से सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. यह नई गाइडलाइन 27 मई तक लागू रहेगा. इस फैसले से छोटा मोटा व्यापार करने वाले लोगों को आंशिक राहत मिलेगी. Gujarat 28 May reduce night curfew
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-partial-lockdown-waiver/