गांधीनगर: अहमदाबाद-गांधीनगर को जोड़ने वाले एसजी हाईवे के वैष्णोदेवी सर्किल पर 28 करोड़ रुपये की लागत से बने फ्लाईओवर का जल्द ही उद्घाटन होगा. औडा के सहयोग से रिंग रोड के नीचे ही छह लेन के अंडरपास का निर्माण शुरू किया गया है. खोडियार कंटेनर के पास बने ओवरब्रिज तैयार होने के बाद उसका उद्घाटन किया जाएगा. फ्लाइओवर का उद्घाटन होने के बाद अहमदाबाद से गांधीनगर के बीच ढाई लाख वाहनों को रोजाना यातायात की समस्या से निजात मिलेगी. Ahmedabad flyover construction work completed
वैष्णोदेवी सर्किल पर मौजूद फ्लाइओवर का होगा उद्घाटन
उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने कोरोना के कठिन समय में भी विकास कार्यों को जारी रखते हुए राज्य की आर्थिक गतिविधियों, लोगों को रोजगार और नागरिकों के कल्याण को प्राथमिकता दी है. विकास कार्यों के लिए बजट में किया गया प्रावधान और जो काम शुरू किया गया था उसे रोका नहीं गया है. गांधीनगर-सरखेज हाईवे के वैष्णोदेवी सर्कल पर 28 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाईओवर का काम आज पूरा हो गया है. जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा. Ahmedabad flyover construction work completed
अहमदाबाद और गांधीनगर आने जाने वाले लोगों को ट्रैफिक से मिलेगी राहत Ahmedabad flyover construction work completed
नितिन पटेल ने आगे कहा कि औडा की मदद से सड़क निर्माण विभाग द्वारा रिंग रोड के नीचे सिक्स लेन अंडरपास बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. इसकी शुरूआत होने के साथ अहमदाबाद और गांधीनगर आने जाने वाले लोगों को भारी ट्रैफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी. इतना ही नहीं यह रास्ता सौराष्ट्र और हवाई अड्डे के साथ भी जुड़ा होगा इसलिए सौराष्ट्र या फिर अहमदाबाद एयरपोर्ट जाने वाले नागरिकों को सुविधा मिलेगी. Ahmedabad flyover construction work completed
गौरतलब है कि इससे पहले अमित शाह ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार और गुजरात सरकार के सड़क और भवन विभाग के सहयोग से अहमदाबाद में निर्मित 71 करोड़ की लागत से बनने वाले दो फ्लाईओवर ब्रिज का उद्घाटन किया था. इस फ्लाईओवर के शुरू होने से अहमदाबाद-गांधीनगर के बीच की ट्रैफिक समस्या हल हो जाएगी. इस फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की वजह से इस रास्ते पर अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती थी. Ahmedabad flyover construction work completed
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-private-hospital-corona-vaccine/