Gujarat Exclusive > राजनीति > PM मोदी के साथ समीक्षा बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता, सुभेंदु को बुलाने पर भड़कीं दीदी

PM मोदी के साथ समीक्षा बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता, सुभेंदु को बुलाने पर भड़कीं दीदी

0
506

केंद्र की मोदी सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार का आपसी मतभेद एक बार फिर खुलकर उस वक्त सामने आ गया जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तुफान को लेकर होने वाली समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया. दरअसल पीएम मोदी बंगाल में हुए चक्रवाती तूफान यास से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद एक समीक्षा बैठक बुलाई है जिसमें सुशेंदु अधिकारी को बुलाया गया है. इस मामले को लेकर ममता ने बैठक से किनारा कर लिया है. PM Modi review meeting Mamta Banerjee

समीक्षा बैठक में हिस्सा नहीं लेंगी ममता PM Modi review meeting Mamta Banerjee

मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में शामिल नहीं होंगी. लेकिन वह अलग से पीएम मोदी से मुलाकात कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी. इसके लिए वह कलाईकुंडा एयरफोर्स स्टेशन जाएंगी. आज सुबह जानकारी सामने आई थी कि ममता बनर्जी कलाईकुंडा वायु सेना स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. प्रधानमंत्री और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री राज्य में चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे. PM Modi review meeting Mamta Banerjee

पीएम मोदी तूफान से हुए नुकसान का कर रहे हवाई सर्वेक्षण PM Modi review meeting Mamta Banerjee

कोरोना महामारी के बीच चक्रवाती तूफान ‘यास’ से प्रभावित बंगाल और ओडिशा का पीएम मोदी दौरा कर रहे हैं. हवाई सर्वेक्षण करने के बाद पीएम मोदी इन दोनों राज्यों में तूफान से नुकसान की समीक्षा बैठक भी कर रहे हैं. ममता ने जहां एक तरफ पीएम के साथ होने वाली बैठक से व्यस्त कार्यक्रम के चलते किनारा कर लिया है. वहीं इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए राज्यपाल जगदीप धनखड़ कलाईकुंडा पहुंच गए हैं. PM Modi review meeting Mamta Banerjee

गौतलब है कि बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान यास ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भयंकर तबाही मचाया है. तेज हवा के साथ आने वाले तूफान से हजारों लोगों का घर उजड़ गया है. इतना ही नहीं खेतों में पानी भरने की वजह से फसल बर्बाद हो गई है. वहीं ओडिशा में 3 और बंगाल में एक आदमी की तूफान की वजह से मौत हो गई है. PM Modi review meeting Mamta Banerjee

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/prakash-javadekar-rahul-counterattack/