केंद्र की सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट इस योजना पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. इतना ही नहीं कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर एक लाख का जुर्माना भी लगा दिया है. गौरतलब है कि इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट में इस परियोजना पर रोक लगाने के लिए याचिका दाखिल की गई थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी रोक लगाने से इनकार कर दिया था. Delhi High Court Central Vista Project
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर स्टे से दिल्ली हाईकोर्ट का इनकार Delhi High Court Central Vista Project
कोरोना महामारी की वजह से दिल्ली में लागू लॉकडाउन को आधार बनाकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की थी. याचिकाकर्ता ने दलील दिया कि दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से तमाम तरीके के निर्माण कार्य पर रोक है तो फिर सेंट्रल विस्टा का निर्माण कैसे हो सकता है. जबकि इस एक जगह पर 500 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे हैं जिसकी वजह कोरोना के बढ़ने का खतरा बरकरार है. Delhi High Court Central Vista Project
कोरोना नियमों का निर्माण कार्य में जुड़े लोग कर रहे हैं पालन
याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आज प्रोजेक्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय महत्व का प्रोजेक्ट है और इसके साथ लोगों की रुचि जुड़ी हुई है. इसका निर्माण कार्य नवंबर में पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. कोर्ट ने आगे सुनवाई करते हुए कि कोरोना महामारी के दौरान निर्माण कार्य में जुड़े मजदूर कोरोना नियमों का पालन कर रहे हैं. इसलिए कोर्ट आर्टिकल 226 के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल कर इस प्रोजेक्ट पर रोक नहीं लगा सकती. Delhi High Court Central Vista Project
क्या है सेंट्रल विस्टा परियोजना Delhi High Court Central Vista Project
संसद भवन, केंद्रीय सचिवालय और इसके आसपास राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक फैले हरित क्षेत्र में मौजूद सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास की महत्वाकांक्षी योजना को आकार दिया जाएगा. इसके लिए आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय जमीन भी चिह्नित कर चुका है. इस योजना के तहत राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट के बीच लगभग तीन किमी क्षेत्र में 100 एकड़ से अधिक जमीन पर संसद भवन, केंद्रीय सचिवालय और सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास की योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा. Delhi High Court Central Vista Project
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-83/