Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 594 डॉक्टरों की मौत, गुजरात के 31 डॉक्टरों की गई जान: IMA

कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 594 डॉक्टरों की मौत, गुजरात के 31 डॉक्टरों की गई जान: IMA

0
902

नई दिल्ली/गांधीनगर: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 594 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मौत राजधानी दिल्ली में हुई है. दिल्ली में कोरोना की चपेट में आकर 107 डॉक्टरों की मौत हो गई है. जबकि बिहार में 96, उत्तर प्रदेश में 67 और राजस्थान में 43 और गुजरात में 31 डॉक्टरों की जान जा चुकी है. Gujarat corona 31 doctor died

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दी जानकारी Gujarat corona 31 doctor died

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राज्यवार आंकड़े बताते हैं कि कोविड-19 की दूसरी लहर में मरने वालों में दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा डॉक्टर शामिल थे. आईएमए के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल प्रकोप शुरू होने के बाद से अब तक कोविड-19 से लड़ते हुए करीब 1,300 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. Gujarat corona 31 doctor died

गुजरात ने खोए 31 डॉक्टर Gujarat corona 31 doctor died

आंध्र प्रदेश में 32, गुजरात में 31, झारखंड में 39, महाराष्ट्र में 17, उड़ीसा में 22, तेलंगाना में 22, पश्चिम बंगाल में 25, असम में 8 और जम्मू-कश्मीर में 3 डॉक्टरों की मौत हुई है. देश में कोरोना के मामले घटते जा रहे हैं. 28 अप्रैल से 4 मई के बीच देश में 531 जिले ऐसे थे जहां रोजाना 100 से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं. अब ऐसे 295 जिले हैं. संक्रमण की धीमी गति के बाद कुछ राज्यों ने प्रतिबंध में ढील देना शुरू कर दिया है. Gujarat corona 31 doctor died

देश में कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 1 लाख 32 हजार 788 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 3,207 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 83 लाख 7 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 3 लाख 35 हजार 102 हो गई है. Gujarat corona 31 doctor died

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-relief-package-announcement/