Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 15 से 20 जून के बीच पहुंचेगा मानसून: मौसम विभाग

गुजरात में 15 से 20 जून के बीच पहुंचेगा मानसून: मौसम विभाग

0
1256

गांधीनगर: देश के कई राज्यों में बारिश का मौसम दस्तक दे चुका है. महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों में वक्त से पहले बारिश शुरू हो गई है. गुजरात में भी पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव दिखाई दे रहा है. इस बीच राज्य के कुछ जिलों में 4 से 6 जून के बीच हल्की बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. Gujarat monsoon knock

गुजरात में 4 से 6 जून के बीच बारिश का अनुमान Gujarat monsoon knock

मौसम विभाग ने गुजरात मानसून सीजन की दस्तक को लेकर पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग के अनुसार गुजरात में 15 से 20 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने कहा कि अगले पांच दिन बादल छाए रहेंगे जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. दक्षिण गुजरात में वलसाड, नवसारी, डांग में 4 दिन बारिश का अनुमान है.

15 से 20 जून के बीच मानसून देगा दस्तक Gujarat monsoon knock

डांग जिले में मंगलवार को वातावरण में बदलाव देखा गया था. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद डांग जिले में मौसम में बदलाव देखा गया. जिला मुख्यालय अहवा में भी बादल छाए रहने के साथ तेज हवाएं भी चल रही है. जबकि मंगलवार को सापुतारा में भी बारिश दर्ज की गई थी. इसके अलावा भी कई जिलों से छिटपुट बारिश की जानकारी सामने आ रही है. Gujarat monsoon knock

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण गुजरात के वलसाड, नवसारी और डांग में मानसून सीजन की सबसे पहली बारिश दर्ज की जाएगी. वलसाड, नवसारी, डांग के साथ-साथ भावनगर, अमरेली, गिर, राजकोट में 3 और 4 जून को बारिश होने का अनुमान है. केरल में 3 जून को मानसून दस्तक दे सकता है. अरब सागर से दक्षिण गुजरात तक एक सिस्टम (ट्रफ) बना हुआ है, जिससे गुजरात में बारिश का अनुमान है. Gujarat monsoon knock

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-chandkheda-strict-action/