Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जम्मू कश्मीर के त्राल में आतंकियों ने BJP पार्षद की गोली मारकर की हत्या

जम्मू कश्मीर के त्राल में आतंकियों ने BJP पार्षद की गोली मारकर की हत्या

0
662

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के त्राल में भाजपा नगर पार्षद राकेश पंडिता पर हमला उस समय हुआ जब पार्षद अपने एक मित्र के घर थे. हादसे के फौरन बाद उनको पास के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई. आज सुबह राकेश पंडिता का अंतिम संस्कार किया गया. हादसे के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है और आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी करने के बाद सर्च अभियान चलाया जा रहा है. Tral BJP councilor murder

राकेश पंडिता की गोली मारकर हत्या Tral BJP councilor murder

तीन अज्ञात आतंकवादियों ने कल रात त्राल में राकेश पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी. उनका अंतिम संस्कार के बाद राकेश पंडिता के बेटे ने कहा, “पापा ही हमारे घर में कमाने वाले थे, मेरी मम्मी हाउस वाइफ हैं और चाचा विकलांग. मैं सरकार से यही चाहता हूं कि अगर ये साज़िश है तो पता किया जाए कि इसके पीछे कौन थे.” इतना ही नहीं मृतक के परिजन इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की है.

परिजन ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की किया मांग Tral BJP councilor murder

पुलवामा पुलिस प्रवक्ता के अनुसार भाजपा नगर पार्षद राकेश पंडिता की सुरक्षा के लिए उनको दो सुरक्षाकर्मी मुहैया करवाया गया था. लेकिन वह कल सुरक्षा मानकों का उल्लंघन कर बिना सुरक्षा के अपने दोस्त के घर चले गए थे. जिसके बाद आंतकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दिया था. इस हादसे में पंडिता की मौत हो गई है. आतंकियों की गोलीबारी में राकेश के मित्र की बेटी भी घायल हो गई है. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Tral BJP councilor murder

मामले की जानकारी सामने आने पर कई पार्टियों के नेता दुख का इजहार कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने भाजपा नेता और नगर पार्षद राकेश पंडिता की हत्या को लेकर कहा कि इस तरह का जघन्य और अमानवीय अपराध करने वालों और उनके आकाओं को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें ये बात अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए. इसका हिसाब उनको ब्याज के साथ देना पड़ेगा. Tral BJP councilor murder

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mehul-choksi-bail-plea-rejected/