Gujarat Exclusive > राजनीति > कोरोना वैक्सीनेशन पर प्रियंका गांधी का तंज, कहा- अंधेर वैक्सीन नीति और चौपट राजा

कोरोना वैक्सीनेशन पर प्रियंका गांधी का तंज, कहा- अंधेर वैक्सीन नीति और चौपट राजा

0
344

कोरोना की दूसरी लहर से भारत धीरे-धीरे बाहर निकल रहा है. लेकिन विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर संकट को ठीक ढंग से निपटने में विफल रहने का आरोप लगा रही हैं. कोरोना की स्थिति को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर मोदी सरकार पर हमला बोलते आ रहे हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस ने पीएम मोदी कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार ठहराया है. राहुल गांधी के बाद प्रियंका गांधी ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला है. Priyanka Gandhi taunt on vaccine policy

वैक्सीन नीति पर प्रियंका गांधी का तंज

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वैक्सीन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने सरकार के उस दावे पर सवाल उठाते हुए लिखा ” मई में वैक्सीन उत्पादन क्षमता: 8.5 करोड़, वैक्सीन उत्पादन: 7.94 करोड़, वैक्सीन लगी: 6.1 करोड़, जून में सरकारी दावा 12 करोड़ वैक्सीन आएँगी. कहां से? क्या दोनों वैक्सीन कंपनियों की उत्पादकता में 40% का इजाफा हो गया? वैक्सीन बजट के 35000 करोड़ कहाँ खर्च किए? अंधेर वैक्सीन नीति, चौपट राजा.” Priyanka Gandhi taunt on vaccine policy

केंद्र की मोदी सरकार पर प्रियंका ने बोला हमला Priyanka Gandhi taunt on vaccine policy

इससे पहले प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ग्राफ साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा था” भारत सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक देश है. भाजपा सरकार ने 12 अप्रैल को टीका उत्सव मना दिया, लेकिन वैक्सीन की कोई व्यवस्था नहीं की और इन 30 दिनों में हमारे टीकाकरण में 82% की गिरावट आई. मोदी जी वैक्सीन फैक्ट्रियों में गए, फोटो भी खिंचाई मगर उनकी सरकार ने वैक्सीन का पहला ऑर्डर जनवरी 2021 में क्यों किया? Priyanka Gandhi taunt on vaccine policy

प्रियंका ने आगे लिखा “अमरीका और अन्य देशों ने हिंदुस्तानी वैक्सीन कंपनियों को बहुत पहले ऑर्डर दे रखा था. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? घर-घर वैक्सीन पहुंचाए बिना कोरोना से लड़ना असम्भव है.” Priyanka Gandhi taunt on vaccine policy

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vinod-dua-sedition-case-canceled/