कोरोना महामारी की वजह से केंद्र की राह पर चलते हुए गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गोवा, उत्तराखंड, हरियाणा के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा 10 और 12 बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले से कोरोना महामारी के बीच 26 लाख छात्रों को राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और टीम-9 के सदस्यों के साथ होने वाली बैठक में 12वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया गया. UP board exam canceled
यूपी सरकार ने भी परीक्षा रद्द करने का किया फैसला UP board exam canceled
12वीं की परीक्षा रद्द करने के फैसले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा “कोविड महामारी की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा.”
इससे पहले भी कई राज्य सरकारों ने किया था परीक्षा रद्द UP board exam canceled
गौरतलब है कि इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने भी परीक्षा रद्द करने का फैसला किया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस बार आयोजित नहीं की जाएंगी. बच्चों की जिन्दगी हमारे लिए अनमोल है. जब पूरा देश और राज्य कोरोना को प्रकोप झेल रहा है ऐसे में बच्चों पर परीक्षा का मानसिक बोझ उचित नहीं है. UP board exam canceled
सबसे पहले कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण सीबीएसई की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. बीते दिनों होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम छात्रों के स्वास्थ्य से समझौता नहीं कर सकते. कोरोना संकट के बीच छात्रों पर परीक्षा का दबाव नहीं डाला जा सकता. इस साल सीबीएसई की परीक्षा नहीं कराने का फैसला कोरोना के चलते अनिश्चितता के माहौल में सभी पक्षों से बातचीत के बाद लिया गया है. UP board exam canceled