Gujarat Exclusive > गुजरात > बनासकांठा में तेज हवा के साथ बारिश, बिजली गिरने से दो पशुओं की मौत

बनासकांठा में तेज हवा के साथ बारिश, बिजली गिरने से दो पशुओं की मौत

0
1456

गांधीनगर: मौसम विभाग ने गुजरात में मानसून सीजन के आगमन को लेकर पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग के अनुसार गुजरात में 15 से 20 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि बनासकांठा में बीती रात अचानक मौसम में बदलाव होने के बाद तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. इस दौरान खेतों में बिजली गिरने से दो पशुओं की मौत हो गई. Banaskantha Rain

तेज हवा के साथ होने वाली बारिश से कई लोग हुए बेघर  Banaskantha Rain

बनासकांठा के दियोदर में देर कल देर रात तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी. बीती देर रात तेज हवाओं के साथ आने वाली बारिश की वजह से कई इलाकों में मौजूद कच्चे मकानों की छतें उड़ गई हैं. भादर गांव में छत गिरने से एक गाय की मौत हो गई. तेज हवा के कारण खेत में खड़ी फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. Banaskantha Rain

बनासकांठा भाभर तालुका के खारा गांव में बारिश के साथ गिरने वाली बिजली की वजह से एक खेत में बंधी दो भैंसों की मौत हो गई. जबकि बिजली की चपेट में आने वाली एक भैंस घायल हो गई. Banaskantha Rain

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amts-brts-bus-service-demand-started/