Gujarat Exclusive > गुजरात > केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में 9 ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में 9 ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन

0
449

दिल्ली/गांधीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में वल्लभ युवा संगठन की ओर से स्थापित 9 ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद रहे. इस मौके पर सीएम रूपाणी ने कहा कि गुजरात कोरोना के खिलाफ एक सफल लड़ाई लड़कर दुनिया के सामने एक शानदार उदाहरण पेश कर रहा है.

अमित शाह ने ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन Amit Shah Oxygen Plant Inaugurated

इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रहा है. प्रकृति ने इस दौरान दो तूफानों के साथ भारत का विशेष परीक्षण लिया है. फिर भी, हम नेतृत्व, सेवा संगठन और लोगों के सहयोग से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस संघर्ष का मुकाबला करने में सफल रहे है. Amit Shah Oxygen Plant Inaugurated

पीएम के नेतृत्व में कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने में मिली कामयाबी Amit Shah Oxygen Plant Inaugurated

केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्य के तिलकवाड़ा, सागबारा, दसक्रोई, सोला, कपडवंज, कालावाड़, पोरबंदर, मेहसाणा और भाणवड में वल्लभ युवा संगठन द्वारा स्थापित कुल नौ ऑक्सीजन संयंत्रों का वर्चुअल उद्घाटन किया. अमित शाह ने यह भी कहा कि वल्लभ युवा संगठन ने अब तक गुजरात में 29 ऑक्सीजन प्लांट लगाए हैं और कोरोना की इस दूसरी लहर ने जनसेवा का बहुत अच्छा मिशाल पेश किया है. Amit Shah Oxygen Plant Inaugurated

केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा, “कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती थी.” ऑक्सीजन की दैनिक आवश्यकता 1 हजार टन से बढ़कर 10 हजार मीट्रिक टन हो गई थी. राज्यों ने भी इस चुनौती को स्वीकार करने में सहयोग किया, सरकार ने कायोजेनिक टैंकर लगाकर और देश के कई राज्यों में ट्रेन से ऑक्सीजन भेजकर ऑक्सीजन की मांग को कम करने की कोशिश की थी. डॉक्टरों, पैरामेडिक्स, और कोरोना योद्धाओं की मदद से कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पा लिया गया है. Amit Shah Oxygen Plant Inaugurated

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/morbi-youth-demand-to-sell-liquor/