देश में कोरोना के कहर पर काबू पाने के लिए टीकाकरण की गति को तेज करने का फैसला किया है. लेकिन कई राज्यों ने टीके के कमी की वजह से टीकाकरण की प्रक्रिया को बंद कर दिया है. इस बीच टीके को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने एक बार फिर से केंद्र सरकार से एक देश एक दाम रखने की मांग की है. rajasthan health minister vaccine price
राजस्थान सरकार ने वैक्सीन को लेकर केंद्र पर लगाया आरोप rajasthan health minister vaccine price
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में 45 साल से ऊपर के 2 करोड़ 9 लाख लोगों के लिए वैक्सीन की जरूरत है, अगर दोनों डोज़ लगाएं तो कुल 4 करोड़ 18 लाख डोज़ की आवश्यकता है. लेकिन अब तक भारत सरकार ने हमें 1 करोड़ 73 लाख डोज़ दिए हैं.
जरूरत से कम दी गई वैक्सीन की डोज rajasthan health minister vaccine price
इतना ही नहीं शर्मा ने आगे कहा कि जिसमें से 1 करोड़ 68 लाख डोज़ हम लगा चुके हैं. 2 लाख 15 हज़ार डोज़ हमने आर्मी को दिए. पूरे देश में भारत सरकार द्वारा फ्री वैक्सीनेशन की मांग उठ रही है, एक देश- एक दाम रखना चाहिए. इससे ध्यान हटाने के लिए इस तरह की स्टोरी करा रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. rajasthan health minister vaccine price
राजस्थान सरकार ने एक बार फिर वैक्सीन को लेकर केंद्र पर आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है. ठाकुर ने कांग्रेस शासित राज्य सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के लोग जान बचाने के लिए सोच रहे हैं कांग्रेस की सरकारें पैसा बनाने की सोच रही है. PM केयर्स से जो वेंटिलेटर दिए गए पंजाब में वे वेंटिलेटर मिट्टी खाते रहे लेकिन पंजाब सरकार ने इस्तेमाल नहीं किए. राजस्थान सरकार ने वैक्सीन कचरे के ढेर में फेंक दी. rajasthan health minister vaccine price
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/punjab-government-vaccine-policy-question/