पंजाब की कांग्रेस सरकार पर प्राइवेट अस्पतालों को ज्यादा कीमत पर कोरोना वैक्सीन बेचने का आरोप लगाया जा रहा है. अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि 400 वाले टीका को 1060 रुपये में बेची जा रही है. मामला सामने आने पर विपक्ष हमलावर हो गई है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने भी पंजाब सरकार पर हमला बोला है. mayawati punjab government attack
पंजाब सरकार के बहाने मायावती का कांग्रेस पर हमला mayawati punjab government attack
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने पंजाब सरकार पर ट्वीटकर हमला बोलते हुए लिखा “पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन को केन्द्र से 400 रुपए में खरीद कर उसे सरकारी अस्पतालों के ज़रिए जनता को उसका लाभ देने के बजाय उसे प्राइवेट अस्पतालों को 1,060 रुपए में बेचकर आपदा में भी मुनाफा कमाने का कृत्य अशोभनीय, अमानवीय, निन्दनीय व अति-दुर्भाग्यपूर्ण.”
कोरोना वैक्सीन को ज्यादा दाम पर प्राइवेट अस्पतालों को बेचना उचित नहीं mayawati punjab government attack
एक अन्य ट्वीट में बसपा प्रमुख मायावती ने कहा ” पंजाब सरकार की इस गलत हरकत का मीडिया द्वारा पर्दाफाश करने के बाद स्पष्ट है कि कोरोना वैक्सीन के सम्बंध में कांग्रेस नेतृत्व का अभी तक का जो भी स्टैण्ड व बयानबाजी आदि रही है उसमें गंभीरता कम व नाटकबाजी ज्यादा लगती है. केन्द्र सरकार इसका उचित संज्ञान ले, बीएसपी की यह माँग.” mayawati punjab government attack
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसी मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा था कि राहुल को दूसरों को ज्ञान देने से पहले कांग्रेस शासित राज्य की देखभाल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ख़बर आई है कि पंजाब सरकार को वैक्सीन की 1,40,000 से ज़्यादा डोज़ 400 रुपये में मिलीं और वो वैक्सीन उन्होंने 20 निजी अस्पतालों को 1000 रुपये में दी. वैक्सीनेशन में भी राज्य सरकार मुनाफा कमाना चाहती है, ये जनता का कैसा प्रशासन है. mayawati punjab government attack
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vice-president-twitter-account-controversy/