Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में 8 जून से शुरू होगा आधार कार्ड केंद्र सेंटर, लेना पड़ेगा पहले से अप्वाइंटमेंट

अहमदाबाद में 8 जून से शुरू होगा आधार कार्ड केंद्र सेंटर, लेना पड़ेगा पहले से अप्वाइंटमेंट

0
868

अहमदाबाद: शहर में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण आधार कार्ड केंद्र बंद कर दिए गए थे. हालांकि अब कोरोना के मामले घट रहे हैं जिसके बाद आधार कार्ड केंद्रों को फिर से खोलने का फैसला किया गया है. कल यानी 8 जून से आधार कार्ड केंद्र फिर से खुलेंगे. जिसके बाद शहर के 21 अलग-अलग जगहों पर आधार कार्ड केंद्रों पर आधार बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी. ahmedabad aadhar card center start

एहतियात के तौर पर अहमदाबाद शहर के सभी केंद्रों को कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बंद कर दिया गया था. लेकिन अब जबकि मामले लगातार घट रहे हैं. इसलिए एक बार फिर से नियमानुसार सभी काम शुरू किए जा रहे हैं. आधार कार्ड केंद्र कल 8 जून से शुरू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. नया आधार कार्ड प्राप्त करने के साथ-साथ आधार कार्ड को अपग्रेड करने के लिए आवेदकों को पहले अपॉइंटमेंट या टोकन लेना होगा. बिना टोकन लिए या फिर अप्वाइंटमेंट लिए किसी का भी रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. ahmedabad aadhar card center start

मिल रही जानकारी के अनुसार आधार कार्ड केंद्र सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक खुलेगा रहेगा. दोपहर 2 बजे से 2.30 बजे तक रिसेस का समय भी रहेगा. ahmedabad aadhar card center start

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-online-education/