Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बिहार के CM ने लॉकडाउन को खत्म करने का किया ऐलान, जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

बिहार के CM ने लॉकडाउन को खत्म करने का किया ऐलान, जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

0
925

कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए देश के ज्यादातर राज्यों में आंशिक लॉकडाउन लगा दिया गया था. लेकिन अब दैनिक मामलों में भारी कमी के बाद धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बिहार सरकार ने भी लागू लॉकडाउन को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्राइसिस मैनेजमेंट के साथ आज बैठक करने के बाद लॉकडाउन को हटाने का ऐलान किया. लेकिन बिहार में अब भी कुछ पाबंदियां जारी रहेगी. Bihar lockdown ends

बिहार में लॉकडाउन खत्म

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा “लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है. अतः लॉकडाउन खत्म करते हुये शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4 बजे अपराह्न तक खुलेंगे. दुकान खुलने की अवधि 5 बजे अपराह्न तक बढेंगी.” Bihar lockdown ends

एक अन्य ट्वीट में सीएम नीतीश ने लिखा “आनलाईन शिक्षण कार्य किये जा सकेंगे. निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी. यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी. अभी भी भीड़भाड़ से बचने की आवश्यकता है.” Bihar lockdown ends

ग्रामीण इलाकों में भी बढ़ा कोरोना का कहर Bihar lockdown ends

गौरतलब है कि देश के अन्य राज्यों के तरह बिहार में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है. बिहार के शहरी इलाकों के बाद कोरोना छोटे शहरों, कस्बों और गांवों में भी बेकाबू हो चुका था. जिसके बाद नीतीश सरकार बिहार में कोरोना की चैन तोड़ने के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया था. लेकिन अब बिहार में लॉकडाउन का चौथा चरण मंगलवार को समाप्त होने के बाद अब बिहार में लॉकडाउन को समाप्त कर दिया गया है. Bihar lockdown ends

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-howrah-superfast-special-train/