Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बंगाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, दोपहर 3 बजे सीएम ममता से करेंगे मुलाकात

बंगाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, दोपहर 3 बजे सीएम ममता से करेंगे मुलाकात

0
724

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान 7 माह से ज्यादा वक्त से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान नेता आंदोलन को गति देने के लिए अब अलग-अलग राज्यों का दौरा कर माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसान नेता राकेश टिकैत आज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर आंदोलन को तेज बनाने की रणनीति पर चर्चा करेंगे. Rakesh Tikait CM Mamta meet

किसान आंदोलन को गति देने का फैसला

पश्चिम बंगाल पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ममता से मुलाकात करने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. टिकैत ने कहा कि बंगाल के किसान नीतियों पर सरकारों से खुलकर बात करें. जैसे उत्तर प्रदेश में 12 साल से हर महीने DC के साथ बैठक होती है, सारे अधिकारी आते हैं. यह हर ज़िले में लागू हो. DM को निर्देश दिया जाए कि हर महीने किसानों और यूनियन के लोगों से वहां के मुद्दों पर बैठकर बातचीत करें. Rakesh Tikait CM Mamta meet

सीएम ममता बनर्जी से करेंगे मुलाकात Rakesh Tikait CM Mamta meet

इतना ही नहीं राकेश टिकैत ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आज दोपहर 3 बजे मिलना है. बंगाल में संगठन के लोगों से भी मिलेंगे और किसानों की बेहतरी के साथ कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री से बात करेंगे. तीन कानूनों पर केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखने के लिए कहेंगे. खेती और स्वास्थ्य पर बात होगी. Rakesh Tikait CM Mamta meet

कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में अलग तरह के कार्यक्रम हैं. वहां गन्ना किसानों को भुगतान की दिक्कत रहती है. वहां की चीनी मिलों पर करीब 15,000 करोड़ रुपये सरकारों का बकाया है. वहां भी MSP पर खरीद नहीं होती. बिजली सबसे महंगी उत्तर प्रदेश में है. आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार से किसान इस मामले को लेकर लोग सवाल करेंगे. Rakesh Tikait CM Mamta meet

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/edible-oil-price-rising/