Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पहली बारिश में ही थम गई मुंबई की रफ्तार, मानसून ने एक दिन पहले दी दस्तक

पहली बारिश में ही थम गई मुंबई की रफ्तार, मानसून ने एक दिन पहले दी दस्तक

0
477

केरल और कर्नाटक से होते हुए मानसून ने मायानगरी मुंबई में भी दस्तक दे दी है. आज सुबह से ही मुंबई में मूसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश के बाद मुंबई के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. मुंबई मौसम विज्ञान ने अगले 5 दिन में मौसम बिगड़ने की कई चेतावनी दी गई है. भारी बारिश ने मुंबई की रफ्तार को भी रोक दिया है. वहीं सड़कों पर घुटनों तक पानी भरने की वजह से बस और ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. आलम ये है कि भारी बारिश की वजह से लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं. Mumbai torrential rains

मूसलाधार बारिश की वजह से मुंबई का हाल बेहाल Mumbai torrential rains

मानसून की पहली बारिश में ही मुंबई का हाल बेहाल हो गया है. सड़कों के साथ ही साथ रेलवे ट्रैकों पर भी जलभराव की स्थिति पैदा होने के बाद कई लोकल ट्रोनों को रोक दी गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार सायन रेलवे स्टेशन और जीटीबी नगर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक जलमग्न हो चुका है. जिसके बाद ट्रेन सेवा को कुर्ला और सीएसएमटी के बीच रोक दी गई हैं. पानी उतरने के बाद ट्रेन सेवा को बहाल किया जाएगा. Mumbai torrential rains

बीएमसी का प्रीन मानसून प्लान का खुला पोल Mumbai torrential rains

मानसून के दस्तक और पहले दिन की बारिश ने बीएमसी के प्री-मानसून प्लान के पोल को खोलकर रख दिया है. इस बीच मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि मानसून के पहले ही दिन बहुत बारिश हुई है. कोई भी ऐसा दावा नहीं कर सकता है कि मुंबई में पानी नहीं भरेगा. जहां साफ करना होता है हम करते हैं. बहुत बारिश के बाद 3-4 घंटे तो पानी रह सकता है लेकिन जब बारिश कम होती है तो 3-4 घंटे में अपने आप पानी चला जाता है. Mumbai torrential rains

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) मुंबई के डिप्टी जनरल डायरेक्टर डॉ. जयंत सरकार ने बताया कि महाराष्ट्र में इस बार मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है. मुंबई में मानसून के पहुंचने की तारीख 10 जून थी. मौसम विज्ञान के मुताबिक अगले 5 दिन में मौसम बिगड़ने की कई चेतावनी दी गई है. Mumbai torrential rains

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jitin-prasad-joins-bjp/