Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: तूफान से क्षतिग्रस्त मंदिरों के पुनः निर्माण के लिए ग्रांट देने की हार्दिक पटेल की मांग

गुजरात: तूफान से क्षतिग्रस्त मंदिरों के पुनः निर्माण के लिए ग्रांट देने की हार्दिक पटेल की मांग

0
813

गांधीनगर: बीते माह गुजरात में दस्तक देने वाला चक्रवाती तूफान तौकते की वजह से बिजली के खंभे समेत फसल, बागवानी फसल, घर, पशु और रोड-रास्तों को भारी नुकसान पहुंचाया था. जहां राज्य सरकार ने मंगलवार को केंद्र से नुकसान से उबरने के लिए 9,836 करोड़ रुपये की मांग की है. वहीं गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने तूफान की वजह से क्षतिग्रस्त 235 से ज्यादा मंदिरों के पुनर्निर्माण के लिए अनुदान आवंटित करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री को लिखित प्रतिवेदन दिया है. Gujarat damaged temple construction demand

गुजरात को हार्दिक पटेल ने लिखा पत्र Gujarat damaged temple construction demand

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को लिखे पत्र में गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात में हाल ही में आए तूफान ने गुजरात के विभिन्न जिलों में कहर बरपा कर दिया था. तौकते चक्रवाती तूफान से मुख्य रूप से ऊना, धारी, अमरेली, जूनागढ़, राजुला, खांभा और जाफराबाद जैसे क्षेत्रों में भारी नुकसान पहुंचा था. इस आपदा की वजह से कई परिवारों को बेघर होना पड़ा है. Gujarat damaged temple construction demand

इसके अलावा तूफान प्रभावित क्षेत्रों के विभिन्न मंदिरों को भी भारी नुकसान हुआ था. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार तूफान की वजह से कई छोटे मंदिर ढह गए थे. इसके अलावा कई बड़े मंदिर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने पत्र में उल्लेख किया कि स्थानिक विधायकों से सर्वे करवाया जाए और मंदिर निर्माण को लेकर फौरन ग्रांट दें. Gujarat damaged temple construction demand

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-rain-forecast/