Gujarat Exclusive > गुजरात > परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स P.G.I में गुजरात को मिला A+ ग्रेड

परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स P.G.I में गुजरात को मिला A+ ग्रेड

0
1008

गांधीनगर: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों की स्कूल शिक्षा व्यवस्था की घोषित परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स-पीजीआई में वर्ष 2019-20 के लिए गुजरात ने ए+ग्रेड हासिल किया है. Performance Grading Index Gujarat

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस कामयाबी के लिए शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा और शिक्षा विभाग की सफल योजना के लिए तमाम को बधाई दी है. शिक्षा के क्षेत्र में लगभग 70 विभिन्न मापदंडों के आधार पर राज्यों का मूल्यांकन करने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रदर्शन ग्रेडिंग इंडेक्स जारी करता है. Performance Grading Index Gujarat

गुजरात ने इस ग्रेडिंग में अध्ययन के परिणाम और गुणवत्ता, प्रवेश, बुनियादी ढांचे और क्षमता सहित संकेतकों में कुल 884 अंक प्राप्त करके यह ए+ ग्रेड हासिल किया है. Performance Grading Index Gujarat

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-damaged-temple-construction-demand/