Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना की वजह से AMTS बस पास का उपयोग नहीं कर पाए लोगों के लिए अच्छी खबर, बढ़ाई जाएगी वैधता

कोरोना की वजह से AMTS बस पास का उपयोग नहीं कर पाए लोगों के लिए अच्छी खबर, बढ़ाई जाएगी वैधता

0
1314

अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निगम द्वारा संचालित AMTS बस सेवा को कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 18 मार्च से 6 जून तक बंद कर दिया था. कोरोना के दैनिक मामलों में कमी दर्ज होने के बाद नगर निगम ने 7 जून से परिवहन सेवा शुरू कर दी गई है. नगर निगम ने फैसला किया है एएमटीएस पास धारक की वैधता को बढ़ा दी जाएगी. 15 जून से 24 जून के दौरान पास धारक अपनी वैधता को बढ़वा सकते हैं. AMTS bus pass validity extended

एएमटीएस पास धारक की बढ़ाई जाएगी वैधता AMTS bus pass validity extended

पास की वैधता बढ़ाने के लिए रिट्ज होटल लालदरवाज, वाजड टर्मिनस, सारंगपुर टर्मिनस में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक नया पास प्राप्त कर सकेगा.

AMTS-BRTS बसों के पहले दिन 7.02 लाख रुपये का इनकम AMTS bus pass validity extended

अहमदाबाद शहर में कोरोना महामारी के चलते एहतियात के तौर पर एएमटीएस और बीआरटीएस की बसें पिछले तीन महीने से बंद थीं. लेकिन कोरोना का संक्रमण कम होते ही एएमटीएस और बीआरटीएस की बसें अहमदाबाद शहर की सड़कों पर दौड़ने लगी है. अहमदाबाद नगर निगम को पहले दिन 7.02 लाख रुपये का इनकम हुआ था. AMTS में 44,731 और BRTS में 28,263 यात्रियों ने यात्रा किया था. पहले दिन AMTS का 3.45 लाख और बीआरटीएस का 3.57 लाख रुपये का इनकम हुआ था. AMTS bus pass validity extended

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/performance-grading-index-gujarat/