Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गुजरात के बाद बिहार सरकार पर कोरोना से मौत का सही आंकड़ा छिपाने का लगा आरोप

गुजरात के बाद बिहार सरकार पर कोरोना से मौत का सही आंकड़ा छिपाने का लगा आरोप

0
762

गुजरात सरकार के बाद अब बिहार की नीतीश सरकार पर भी कोरोना की वजह से मौत का सही आंकड़ा छिपाने का आरोप लगा है. सरकारी मौत का आंकड़ा और कोरोना गाइडलाइन के तहत श्मसान में होने वाले अंतिम संस्कार के आंकड़ों में भारी अंतर देखा जा रहा था. बीते माह इतनी भारी संख्या में कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही थी कि लोगों को अपने रिश्तादारों का अंतिम संस्कार करने के लिए टोकन लेना पड़ रहा था. अब खुलासा यह हुआ है कि बिहार सरकार के पास मौत का सही आंकड़ा नहीं पहुंचाई जा रही थी. मामला सामने आने पर विपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. Bihar corona death figure revision

24 घंटे में ही 73 फीसदी बढ़ी मरने वालों की तादाद Bihar corona death figure revision

बिहार हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार को फटकार लगाई थी जिसके बाद 18 मई को राज्य सरकार ने कोरोना से होने वाली मौत का सही आंकड़ा सामने लाने के लिए एक टीम का गठन किया था. मामले की हकीकत तक पहुंचने के लिए जिलों में दो तरह की टीम बनाई थी. अब दोनों स्तर पर होने वाली जांच में ये पाया गया है कि मौत के सही आंकड़े को जिला ने सरकार तक पहुंचाया ही नहीं था. Bihar corona death figure revision

बिहार का संशोधित आंकड़ा जोड़ने पर बना मौत का नया रिकॉर्ड Bihar corona death figure revision

बिहार सरकार ने अपने मौत के आंकड़ों में संशोधन किया है. बिहार में कोरोना से मौत के 3900 पुराने मामलों को आज के मृतकों की संख्या में जोड़ दिया गया है. जिसके बाद आज दर्ज होने वाली मौत ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. देश में पहली बार एक दिन में 6 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है. Bihar corona death figure revision

तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला Bihar corona death figure revision

टीम की जांच में पता चला है कि जिलों से मृतकों की जो संख्या भेजी जा रही थी उसमें बड़े पैमाने पर हेरा फेरी की गई है. मामला सामने आने पर राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने एक मीडिया रिपोर्ट को साझा करते हुए लिखा “नीतीश जी, इतनी झूठ मत बोलिए और बुलवाइए कि उसके बोझ तले दबने के बाद कभी उठ ना पाएं. जब फँसे तो एकदम से एक दिन में 4000 मौतों की संख्या बढ़ा दी. नीतीश सरकार मौतों का जो आँकड़ा बता रही है उससे 20 गुणा अधिक मौतें हुई है. नीतीश सरकार ही फ़र्जी है तो आँकड़े भी तो फ़र्जी होंगे.” Bihar corona death figure revision

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mumbai-building-collapses-11-dead/