Gujarat Exclusive > राजनीति > मुकुल रॉय टीएमसी में हुए शामिल, कहा- कई और लोगों की होगी घर वापसी

मुकुल रॉय टीएमसी में हुए शामिल, कहा- कई और लोगों की होगी घर वापसी

0
1100

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार के सदमे से पार्टी अभी उभर भी नहीं पाई थी कि पार्टी को बड़ा झटका लग गया है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय अपने पुत्र शुभ्रांशु रॉय के साथ टीएमसी में शामिल हो गए. चार साल पहले ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले मुकुल रॉय की लंबे अरसे के बाद घर वापसी हो गई है. पार्टी के नेता अभिषेक बनर्जी ने मुकुल रॉय को पार्टी का खेस पहनाकर उनका स्वागत किया. Mukul Roy joins TMC

मुकुल रॉय की घर वापसी Mukul Roy joins TMC

विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से ही मुकुल रॉय पार्टी से नाराज चल रहे थे. पिछले दिनों कोलकाता में हुई भाजपा की मीटिंग में भी वह शामिल नहीं पहुंचे थे. उसके बाद से ही अफवाहों की बाजार गरम हो गई थी. इसके अलावा अभिषेक बनर्जी मुकुल रॉय की पत्नी को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. उसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि मुकुल रॉय की घर वापसी हो सकती है. पाला बदलते ही रॉय के तेवर भी बदल गए. टीएमसी में शामिल होने के मुकुल रॉय ने कहा कि मैं बीजेपी छोड़कर TMC में आया हूं, अभी बंगाल में जो स्थिति है, उस स्थिति में कोई बीजेपी में नहीं रहेगा.

ममता ने कहा घर का लड़का घर वापस आ गया है Mukul Roy joins TMC

मुकुल रॉय के घर वापसी पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वे मुकुल रॉय महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, पहले वे जो भूमिका निभाते थे, भविष्य में भी वे वही भूमिका निभाएंगे. TMC एक परिवार है. इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुकुल घर का लड़का है, घर ही वापस आया है. भाजपा मुकुल को धमकी देकर ले गई थी. लेकिन उनके घर वापसी के बाद मुझे लगता है कि उनको इस फैसले से मानसिक शांति मिली है. Mukul Roy joins TMC

मिल रही जानकारी के अनुसार मुकुल रॉय के मुकाबले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी को पार्टी ज्यादा तरजीह दे रही है. पार्टी के इस कदम से मुकुल रॉय नाराज चल रहे थे. गौरतलब है कि चुनाव के बाद से ही खबरें सामने आ रही थी कि टीएमसी का साथ छोड़ने वाले कई नेता घर वापसी करना चाहते हैं. मुकुल रॉय से इसकी शुरूआत हो चुकी है. Mukul Roy joins TMC

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/black-fungus-cases-increase/