Gujarat Exclusive > राजनीति > मुकुल रॉय टीएमसी में हुए शामिल, भाजपा नेताओं ने करार दिया मीर जाफर

मुकुल रॉय टीएमसी में हुए शामिल, भाजपा नेताओं ने करार दिया मीर जाफर

0
687

कुछ साल पहले तृणमूल कांग्रेस में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले मुकुल रॉय नवम्बर 2017 में भाजपा में शामिल हो गए थे. लेकिन अब बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और उनके बेटे सुभ्रांशु रॉय की चार साल बाद घर वापसी हुई हो गई है. मुकुल रॉय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लंबी चर्चा के बाद पार्टी का दामन थाम लिया. सीएम ममता और अभिषेक बनर्जी सहित नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी में वापसी की. BJP leader Mukul Roy counterattack

भाजपा नेताओं ने मुकुल रॉय के फैसले पर किया वार BJP leader Mukul Roy counterattack

मुकुल रॉय की घर वापसी पर भाजपा नेताओं ने हमला बोला है. भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने मुकुल रॉय पर हमला बोलते हुए कहा कि जब अभिषेक बनर्जी का राजनीति में उदय हुआ, तब मुकुल रॉय को धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया गया था, फिर ये बीजेपी में आ गए थे. बीजेपी में आने के बाद एक बार चाऊमीन खाने चले गए, फिर TMC में चले गए… इनकी आया राम गया राम वाली कहानी है.

सौमित्र खान ने कहा मुकुल रॉय मीर जाफर हैं BJP leader Mukul Roy counterattack

वहीं इस मामले को लेकर भाजपा सांसद सौमित्र खान ने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में प्रवेश करने के लिए एक मीर जाफ़र रखी थी, इतिहास में मीर जाफ़र होता है जो पूरी जाति को, पूरी देश को खत्म कर देता है. मुकुल रॉय एक मीर जाफ़र है. BJP leader Mukul Roy counterattack

मिल रही जानकारी के अनुसार मुकुल रॉय के मुकाबले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी को पार्टी ज्यादा तरजीह दे रही है. पार्टी के इस कदम से मुकुल रॉय नाराज चल रहे थे. गौरतलब है कि चुनाव के बाद से ही खबरें सामने आ रही थी कि टीएमसी का साथ छोड़ने वाले कई नेता घर वापसी करना चाहते हैं. मुकुल रॉय से इसकी शुरूआत हो चुकी है. BJP leader Mukul Roy counterattack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mukul-roy-joins-tmc/