अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना महामारी की दूसरी लहर धीरे-धीरे अपने अस्थाचल की ओर है. राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही और रिकवरी रेट में वृद्धि दर्ज की जा रही है. गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 500 से भी कम नए मामले दर्ज हुए हैं. आज कोरोना के 481 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 9 मरीजों की मौत दर्ज की गई. जबकि इस दौरान 1526 लोग कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुए. gujarat corona update news
गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी gujarat corona update news
गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज सिर्फ तीन शहरों में 50 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जबकि 5 जिलों में कोरोना का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है. अब तक राज्य में कुल 9985 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 7,97,734 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. ताजा स्थिति के अनुसार राज्य में कुल 11657 मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें से 296 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
5 जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं हुआ दर्ज gujarat corona update news
गुजरात में आज कोरोना के 481 नए मामलों के साथ 9 और मरीजों की मौत दर्ज की गई है. अहमदाबाद में 72 नए मामलों के साथ 2 मरीजों की मौत, सूरत में 85 नए मामलों के साथ एक मरीज की मौत, वडोदरा में 88, राजकोट में 34, जामनगर में 19, गांधीनगर में 12, जूनागढ़ में 29, भावनगर में 3, गिर सोमनाथ में 15, अमरेली-भरूच में 12-12 नए केस दर्ज हुए हैं. इसके अलावा कई जिलों में कोरोना का दैनिक मामला एक आंकड़े में दर्ज हुआ है. gujarat corona update news
ताजा स्थिति के अनुसार, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 11,657 पहुंच गई है. जबकि कुल 296 मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण फिलहाल वेंटिलेटर पर रखा गया है. जबकि 11361 मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है. दैनिक मामलों में कमी दर्ज होने के बाद राज्य की रिकवरी रेट बढ़कर 97.36 फीसदी हो गई है. gujarat corona update news
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-leader-detained/