गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पाटीदार समाज एक साथ आ रहा है. खोदलधाम-कागवड़ में लेउवा और कडवा पाटीदार समाज के नेताओं के बीच बैठक हो रही है. बैठक से पहले खोडलधाम से अध्यक्ष नरेश पटेल का बड़ा बयान सामने आया है. Gujarat Patel community important meeting
विधानसभा चुनाव से पहले पाटिदारों की अहम बैठक Gujarat Patel community important meeting
खोडलधाम के अध्यक्ष नरेश पटेल ने कहा कि गुजरात में अगले चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को फायदा होगा. नरेश पटेल ने कहा कि कुछ महीने पहले जब उंझा में दर्शन करने के लिए गया था. तब कडवा पाटीदार से जुड़े लोगों को खोडलधाम आने का निमंत्रण दिया था. आज भी उन मुद्दों पर चर्चा और विचारणा की जाएगी. इतना ही नहीं नरेश पटेल ने आगे कहा कि गुजरात में पाटीदार समाज बहुत बड़ा है. इसलिए हमारी कोशिश होगी कि राजनीति में हमारी ज्यादा से ज्यादा हिस्सा हो. Gujarat Patel community important meeting
राजनीति में हिस्सेदारी पर भी होगी चर्चा Gujarat Patel community important meeting
नरेश पटेल ने कहा कि गुजरात को केशुभाई पटेल जैसा नेता चाहिए. इतना ही नहीं नरेश पटेल ने कहा कि राज्य का बागदोड़ किसे सौंपा जाए इस मुद्दे पर भी इस बैठक में बातचीत होगी. गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त राज्य में उभरे पाटीदार आंदोलन का अच्छा खासा असर दिखा था. जिसकी वजह से भाजपा एवं कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर रही थी. पिछले विधानसभा चुनाव में पाटीदार समाज का कांग्रेस को समर्थन मिला था. Gujarat Patel community important meeting
आम आदमी पार्टी के बारे में नरेश पटेल ने कहा कि इतिहास कहता है कि गुजरात में कभी कोई तीसरी पार्टी को कामयाबी हासिल नहीं हुई है. आम आदमी पार्टी दिल्ली और अन्य राज्यों में जिस तरीके से काम कर रही है उसे देखकर ऐसा लगता है कि अगर गुजरात में आप एंट्री करेगी तो उसे फायदा पहुंचेगा. पाटिदार समाज किस पार्टी के तरफ जाएगा यह मैं नहीं कह सकता. Gujarat Patel community important meeting
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/arvind-kejriwal-gujarat-tour/