Gujarat Exclusive > गुजरात > AMC ने दी आंशिक राहत, 25 से ज्यादा सील की गई स्कूलों को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति

AMC ने दी आंशिक राहत, 25 से ज्यादा सील की गई स्कूलों को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति

0
513

अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निगम ने शहर में बीयू परमिशन के बिना चलने वाली कई इकाईयों को सील कर दिया था. लेकिन अब अहमदाबाद नगर निगम ने सील स्कूलों को राहत देते हुए सिर्फ रिकॉर्ड निकालने के लिए खोलने की अनुमति दी है. सीलबंद स्कूलों में मार्कशीट तैयार करने के लिए अगर कोई रिकॉर्ड निकालना है तो सील एक या दो घंटे के लिए ही खोला जाएगा. रिकॉर्ड निकालने के बाद स्कूलों को फिर से सील कर दिया जाएगा. AMC seals schools open permission 

स्कूलों को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति AMC seals schools open permission 

अहमदाबाद नगर निगम की टाउन प्लानिंग समिति के अध्यक्ष देवांग दाणी ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि अहमदाबाद शहर के 25 से अधिक स्कूलों को बीयू परमिशन और फायर एनओसी नहीं लेने की वजह से सील कर दिया गया था. स्कूलों में कक्षा 10 या अन्य कक्षा के छात्रों की मार्कशीट बनाने का काम शुरू हो गया है. इसलिए सील देने से राहत देने की मांग की गई थी. इन तमाम स्कूलों को आवश्यक रिकॉर्ड को निकालने के लिए केवल एक या दो घंटों के लिए खोलने की अनुमति दी गई है.

अहमदाबाद नगर द्वारा सील किए गए स्कूलों की लिस्ट AMC seals schools open permission 

1. प्रकाश स्कूल, बोडकदेव
2. चांदलोडिया का भाविक विद्यालय
3. गोता की किड्ज़ी प्री-स्कूल
4. रानिप का हिमांशु स्कूल
5. रानिप किड्जी स्कूल
6. वाडज का गणेश विद्यालय
7. वाडज का नीमा विद्यालय
8. वाडज गांव का लक्ष्मी विद्यालय
9. वाडज का एंगल स्कूल
10. रानीपानी नवसर्जन स्कूल
11. रामोल नव रचना स्कूल
12. गेरतपुर की श्री मातंगी स्कूल
13. इसनपुर महावीर स्कूल
14. रानिप की गीता स्कूल सहित अन्य AMC seals schools open permission 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/home-guard-police-station-hungama/