Gujarat Exclusive > गुजरात > अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में ‘आप’ में शामिल हुए गुजरात के वरिष्ठ पत्रकार इसुदान गढ़वी

अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में ‘आप’ में शामिल हुए गुजरात के वरिष्ठ पत्रकार इसुदान गढ़वी

0
1076

आजादी के बाद पहली बार डायमंड सिटी सूरत नगर निगम में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है. लेकिन पहली बार गुजरात में प्रवेश करने वाली आम आदमी पार्टी ने 27 सीटों पर जीत हासिल कर शानदार राजनीतिक पारी का आगाज किया था. आम आदमी पार्टी ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में गुजरात की तमाम सीटों पर अपने उम्मीदवार को उतारने का फैसला किया है. विधानसभा चुनावों से पहले आप को गुजरात में विस्तार देने के लिए केजरीवाल आज अहमदाबाद पहुंचे. जहां सीएम की मौजूदगी में गुजरात के वरिष्ठ पत्रकार इसुदान गढ़वी ने पार्टी में शामिल हुए. Isudan Gadhvi AAP join

भाजपा और कांग्रेस पर केजरीवाल ने बोला हमला Isudan Gadhvi AAP join

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा भाजपा और कांग्रेस दोनों की राजनीतिक दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि आज गुजरात की जो हालत है वो बीजेपी और कांग्रेस की सरकारों की कारस्तानी है. पिछले 27 साल से गुजरात में एक ही पार्टी की सरकार है. लेकिन पिछले 27 साल इन दोनों पार्टियों की दोस्ती की कहानी है. कहते हैं कि कांग्रेस बीजेपी की जेब में है. Isudan Gadhvi AAP join

इसुदान के आने से गुजरात की राजनीति में आएगा बदलाव Isudan Gadhvi AAP join

केजरीवाल ने आगे कहा कि गुजरात में तीसरे पक्ष की जरूरत थी और मुझे उम्मीद है कि एक जाने-माने मीडिया समूह के पत्रकार इसुदान गढ़वी जो अपना करियर छोड़कर राजनीति में आए हैं वह राज्य में बदलाव लाने में सफल होंगे. गुजरात में हर कोई इसुदान के बारे में यह सोचता है वह उनकी आवाज उठा रहे हैं. इसुदान राजनीतिक दलदल में उतरकर इसको साफ करने का फैसला किया है. यह एक महान बलिदान है. जब कोई आदमी अपने करियर के शिखर पर होता है इस दौरान वह अपने करियर को अलविदा कह देता है इस कदम को मैं समझता हूं कि उसने एक महान बलिदान दिया है. Isudan Gadhvi AAP join

आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद पत्रकार से नेता बने इसुदान गढ़वी ने कहा कि एक पत्रकार के रूप में अपने करियर के पिछले 15-16 वर्षों में मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक दिन इस मंच पर आऊंगा. मुझे नेता बनने की कोई इच्छा नहीं थी. एक पत्रकार के तौर पर मैं बरसों से लोगों की तहे दिल से सेवा कर रहा हूं. आने वाले दिनों में भी इस काम को जारी रखा जाएगा. Isudan Gadhvi AAP join

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/naftali-bennett-israel-pm-oath/