Gujarat Exclusive > राजनीति > बंगाल के राज्यपाल से मुलाकात के दौरान कई BJP विधायक नदारद, घर वापसी की अटकलें तेज

बंगाल के राज्यपाल से मुलाकात के दौरान कई BJP विधायक नदारद, घर वापसी की अटकलें तेज

0
803

पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदू अधिकारी ने पार्टी विधायकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ कल शाम राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और उन्हें बंगाल में हो रही कई अनुचित घटनाओं से अवगत कराया. इस बीच बीजेपी के 74 में से 24 विधायक नदारद नजर आए जिसके बाद ऐसे 24 विधायकों की घर वापसी की अटकलें तेज हो गई है. गौरतलब है कि इससे पहले मुकुल रॉय की घर वापसी हो चुकी है. Bengal BJP MLA missing meeting Governor

राज्यपाल से मुलाकात के दौरान कई विधायक गायब Bengal BJP MLA missing meeting Governor

राज्यपाल से होने वाली मुलाकात के दौरान विधायकों के प्रतिनिधिमंडल से 24 विधायकों ने दूरी बना रही थी. इस मामले को लेकर जब भाजपा नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदू अधिकारी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि तोड़ना-जोड़ना तृणमूल की गंदी राजनीति है, ये पिछले 10 साल से कर रही थी किसी ने विरोध नहीं किया. लेकिन इस बार विरोध हो रहा है. दल-बदल कानून के अंदर काम होगा, जो जाना चाहता है विधायक पद से इस्तीफा देकर जाए. Bengal BJP MLA missing meeting Governor

मुकुल रॉय की घर वापसी Bengal BJP MLA missing meeting Governor

गौरतलब है कि बीते दिनों मुकुल रॉय की भी घर वापसी हो चुकी है. वह विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से ही नाराज चल रहे थे. बीते दिनों कोलकाता में हुई भाजपा की कई मीटिंग में भी वह शामिल नहीं पहुंचे थे. उसके बाद से ही अफवाहों की बाजार गरम हो गई थी. इसके अलावा अभिषेक बनर्जी मुकुल रॉय की पत्नी को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. उसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि मुकुल रॉय की घर वापसी हो सकती है. पाला बदलते ही रॉय के तेवर भी बदल गए. टीएमसी में शामिल होने के मुकुल रॉय ने कहा कि मैं बीजेपी छोड़कर TMC में आया हूं, अभी बंगाल में जो स्थिति है, उस स्थिति में कोई बीजेपी में नहीं रहेगा. Bengal BJP MLA missing meeting Governor

मिल रही जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले टीएमसी का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी को ज्यादा तरजीह दी जा रही है. जिसके बाद से मुकुल रॉय सहति कई कई नेता नाराज थे. इतना ही नहीं कुछ बीजेपी नेता अधिकारी को विधानसभा में विपक्ष का नेता स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में कई विधायक पाला बदलना चाहते हैं. Bengal BJP MLA missing meeting Governor

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ram-mandir-land-scam-champat-rai-cleaning/