Gujarat Exclusive > गुजरात > आईएएस गुरुप्रसाद महापात्र को पीएम मोदी और सीएम रूपाणी ने दी श्रद्धांजलि

आईएएस गुरुप्रसाद महापात्र को पीएम मोदी और सीएम रूपाणी ने दी श्रद्धांजलि

0
916

गांधीनगर: गुजरात कैडर के 1986 बेंच के आईएएस अधिकारी और डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटर्नल ट्रेड के सचिव गुरुप्रसाद महापात्रा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दुख प्रकट किया है. कोरोना की चपेट में आने के बाद गुरुप्रसाद महापात्रा का लंबे इलाज के बाद निधन हो गया. वह 1 अगस्त 2019 को उद्योगों के प्रमोशन और इंटरनल ट्रेड विभाग के सेक्रेटरी बने थे. Guruprasad Mohapatra PM Modi Tribute

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि Guruprasad Mohapatra PM Modi Tribute

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुप्रसाद महापात्रा के निधन पर ट्वीट कर दुख का इजहार किया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा “डीपीआईआईटी सचिव डॉ. गुरुप्रसाद महापात्र के निधन से दुखी हूं. मैंने उनके साथ गुजरात और केंद्र में बड़े पैमाने पर काम किया था. उन्हें प्रशासनिक मुद्दों की बहुत अच्छी समझ थी और वे अपने अभिनव उत्साह के लिए जाने जाते थे. उनके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं.”

सीएम रूपाणी ने कहा गुजरात एक ईमानदार अधिकारी खो दिया है Guruprasad Mohapatra PM Modi Tribute

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी गुरुप्रसाद महापात्रा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीएम रूपाणी ने ट्वीट कर लिखा “महापात्रा के निधन से हमने गुजरात कैडर के एक ईमानदार अधिकारी को खो दिया है. भगवान से प्रार्थना की है कि उनकी दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को दिवंगत महापात्र की मृत्यु के दुख को सहन करने की शक्ति भी दें.” Guruprasad Mohapatra PM Modi Tribute

गुरुप्रसाद महापात्र का पिछले डेढ़ माह से दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था. वह 1986 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस ऑफिसर थे. वह लोकप्रिय साहित्यकार स्वर्गीय महापात्र नीलमणी साहू के सबसे छोटे बेटे थे. इतना ही नहीं वह राजकोट और जूनागढ़ी में कलेक्टर की जिम्मेदारी अदा कर चुके थे. इसके साथ ही साथ वह अहमदाबाद नगर आयुक्त के रूप में लंबे अरसे तक अपनी जिम्मेदारी निभाई थी. Guruprasad Mohapatra PM Modi Tribute

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/milkha-singh-passed-away/