Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के रामोल से फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, लोगों की सेहत से कर रहा था खिलवाड़

अहमदाबाद के रामोल से फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, लोगों की सेहत से कर रहा था खिलवाड़

0
1066

अहमदाबाद: शहर के रामोल इलाके से पुलिस ने एक और फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. डिग्री न होने के बावजूद यह फर्जी डॉक्टर एलोपैथी की दवा देकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहा था. छापेमारी में अहमदाबाद नगर निगम की टीम भी शामिल थी. रामोल पुलिस ने फर्जी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. गौरतलब है कि एसओजी ने कल ही नारोल इलाके से दो फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया था. Ahmedabad fake doctor arrested

रामोल से फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार Ahmedabad fake doctor arrested

रामोल पुलिस को सूचना मिली थी कि सूरती सोसाइटी के पास मोहम्मद इस्तियाक उर्फ ​​समीर मोहम्मद फारूक शेख के पास मेडिकल की डिग्री नहीं होने के बावजूद अस्पताल चला रहा है. मोहम्मद इस्तियाक एलोपैथी से इलाज कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहा है. जानकारी मिलने के बाद में पुलिस ने प्रारंभिक जांच की. जांच से पाया गया कि डिग्री के बिना इलाज किया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की सूचना निगम के स्वास्थ्य विभाग को दी. नगर निगम की टीम और पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. Ahmedabad fake doctor arrested

छापेमारी के वक्त फर्जी डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहा था और काफी मात्रा में एलोपैथिक दवाएं भी बरामद की गयी. इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद इस्तियाक के खिलाफ गुजरात मेडिकल प्रैक्टिस एक्ट 1963 की धारा 30 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. Ahmedabad fake doctor arrested

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/petrol-diesel-price-hike-4/