Gujarat Exclusive > राजनीति > चिराग पासवान की अगुवाई में आज होगी LJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

चिराग पासवान की अगुवाई में आज होगी LJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

0
311

बिहार की सियासत में एक वक्त में अहम भूमिका अदा करने वाली लोक जनशक्ति पार्टी में बगावत तेज हो गई है. चिराग पासवान और चाचा पशुपति पारस के बीच पार्टी के मालिकाना हक को लेकर विवाद छिड़ गया है. एक धड़ा रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस को अपना नेता मान रहा है तो दूसरा पासवान के पुत्र चिराग पासवान को अपना नेता मान रहे हैं. इस बीच पार्टी चिराग पासवान के गुट की दिल्ली में रविवार को 11 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. LJP National Executive Meeting

लोकसभा अध्यक्ष से मिलकर रख चुके हैं अपना पक्ष LJP National Executive Meeting

इससे पहले शनिवार को चिराग पासवान ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा था. बिरला से मिलने के बाद चिराग पासवान ने कहा कि यह गैरक़ानूनी है, यह ग़लत है. हमारी पार्टी का संविधान इस बात की इजाज़त नहीं देता है. लोक जनशक्ति पार्टी के संविधान के अनुसार सदन और विधानसभा में निर्वाचन हमारी संसदीय बोर्ड के द्वारा स्वीकृत होता है. मैंने लोकसभा अध्यक्ष से इसकी समीक्षा करने के लिए कहा. LJP National Executive Meeting

पार्टी का मालिकाना हक को लेकर छिड़ा विवाद  LJP National Executive Meeting

इतना ही नहीं चिराग पासवान ने आगे कहा कि मैंने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ दिल्ली में मुलाकात की. मैंने उनसे सदन में मेरे चाचा पशुपति कुमार पारस को लोक जनशक्ति पार्टी का नेता चुने जाने पर उनके द्वारा लिए गए निर्णय के संदर्भ में बातचीत की.

वहीं इस बीच पारस के नेतृत्व वाली एलजेपी ने शनिवार को पार्टी संगठन में बड़ा बदलाव किया था. इससे पहले पटना में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पशुपति पारस को LJP का नया अध्यक्ष निर्विरोध चुन लिया गया था. नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रजातंत्र से पार्टी चलती है, प्रजातंत्र से देश चलता है, प्रजातंत्र से संविधान चलता है. चाचा और भतीजे की जब बात है, जब भतीजा तानाशाह हो जाएगा तो चाचा क्या करेगा. LJP National Executive Meeting

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-100/