Gujarat Exclusive > राजनीति > अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: सिंघवी के ट्वीट पर विवाद, रामदेव ने कहा- सबको सन्मति दे भगवान

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: सिंघवी के ट्वीट पर विवाद, रामदेव ने कहा- सबको सन्मति दे भगवान

0
679

भारत की अगुवाई के बाद 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में आज सातवां योग दिवस मनाया जा रहा है. योग दिवस के मौके पर पूरे देश में योग से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन इस बीच कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के एक ट्वीट ने विवाद खड़ा कर दिया है. कांग्रेस नेता ने योग को लेकर ॐ और अल्लाह का जिक्र किया है. मामला सामने आने पर योगगुरु बाबा रामदेव ने सिंघवी पर पलटवार किया है. Abhishek Mun Singhvi tweet controversy

सिंघवी के ट्वीट पर विवाद Abhishek Mun Singhvi tweet controversy

पूरी दुनिया सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है. योग दिवस के मौके पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर लिखा “ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी.” Abhishek Mun Singhvi tweet controversy

बाबा रामदेव ने किया पलटवार Abhishek Mun Singhvi tweet controversy

कांग्रेसी नेता अभिषेक मनु सिंघवी के इस ट्वीट ने योग दिवस के मौके एक नई बहस छेड़ दी है. लोग आरोप लगा रहे हैं कि सिंघवी ने ॐ और अल्लाह का जिक्र कर योग को धर्मों में बांटने की कोशिश की है. मामला सामने आने पर रामदेव ने पलटवार करते हुए कहा कि सबको सन्मति दे भगवान. हम सभी को योग हर दिन करना चाहिए हम किसी को योग के दौरान खुदा या फिल अल्लाह का नाम बोलने से रोकते नहीं है.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बीच आज पूरी दुनिया में सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. देश में अलग-अलग जगहों पर कोरोना नियमों को पालन करते हुए योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. Abhishek Mun Singhvi tweet controversy

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-101/