जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों के हाथों बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. कल देर रात शुरू होने वाली मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को सुरक्षबलों ने मार गिराया है. इसमें लश्कर का टॉप आतंकवादी मुदस्सिर पंडित भी शामिल है. आतंकी मुदस्सिर सोपोर इलाके में काफी सक्रिय था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आतंकी मुदस्सिर अपने कुछ साथियों के साथ सोपोर गांव में पनाह लिए हुए हैं. Jammu and Kashmir 3 terrorists killed
लश्कर के टॉप कमांडर मुदस्सिर पंडित को किया ढेर Jammu and Kashmir 3 terrorists killed
जानकारी मिलते ही सुरक्षबलों ने गांव को अपने घेरे में ले लिया. आतंकियों ने इस दौरान गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग करते हुए लश्कर के तीन आंतकियों को मौके पर ढेर कर दिया. मिल रही जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने पूरे गांव का घेराव कर लिया है और फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. Jammu and Kashmir 3 terrorists killed
मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकी Jammu and Kashmir 3 terrorists killed
जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों ने अंदर से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी. इसमें सेना के एक जवान को गोली लग गई है. मुठभेड़ में तीनों आतंकी मारे गए हैं. इन तीनों का संबंध लश्कर ए तैयबा से है. मुदस्सिर पंडित बहुत हार्डकोर आतंकी है जो पिछले 2 साल से सोपोर में सक्रिय रहा.
इतना ही नहीं आईजीपी विजय कुमार ने आगे कहा कि पिछले 3 महीनों में सोपोर में 2 बड़े हमले हुए जिसमें 2 कांस्टेबल, 3 पुलिसकर्मी और 2 नागरिक मारे गए थे. इन तमाम मामलों में आतंकवादी मुदस्सिर पंडित शामिल था. एक पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल्ला असरार और एक और खुर्शीद मिर्जू तीनों शामिल थे. कल शाम तलाशी अभियान शुरू हुआ था. Jammu and Kashmir 3 terrorists killed
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/international-yoga-day-pm-modi/