Gujarat Exclusive > राजनीति > अखिलेश ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- सरकारी आंकड़ा से 43 गुना ज्यादा की कोरोना से हुई मौत

अखिलेश ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- सरकारी आंकड़ा से 43 गुना ज्यादा की कोरोना से हुई मौत

0
675

कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज होने के बाद योगी सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 255 नए मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22224 हो गई है. अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार पर कोरोना महामारी में मारे गए लोगों की असल संख्या छुपाने का आरोप लगाया है. akhilesh yadav yogi government attack

24 जिलों में सरकारी आंकड़ों के मुकाबले 43 फीसदी ज्यादा है कोरोना से मौत akhilesh yadav yogi government attack

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दावा किया कि यूपी की योगी सरकार कोरोना महामारी से मारे गए लोगों का जो आंकड़ा बता रही है उससे 43 गुना ज्यादा है. akhilesh yadav yogi government attack

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा “सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी से ये भंडाफोड़ हुआ है कि 31 मार्च, 2021 तक के कोरोनाकाल में 9 महीनों में उप्र के 24 ज़िलों में मृत्यु का आँकड़ा सरकार द्वारा दिये गये आँकड़ों से 43 गुना तक अधिक है. भाजपा सरकार मृत्यु के आँकड़े नहीं दरअसल अपना मुँह छिपा रही है.” akhilesh yadav yogi government attack

प्रियंका गांधी भी बोल चुकी हैं योगी सरकार पर हमला

गौरतलब है कि बीते दिनों प्रियंका गांधी भी योगी सरकार पर इसी मामले को लेकर हमला बोला था. उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर घाट कब्रिस्तान में तब्दील हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले को लेकर प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा कर लिखा “जीते जी ढंग से इलाज नहीं मिला. कितनों को सम्मान से अंतिम संस्कार नहीं मिला. सरकारी आंकड़ों में जगह नहीं मिली. अब कब्रों से रामनामी भी छीनी जा रही है. छवि चमकाने की चिंता में दुबली होती सरकार पाप करने पर उतारू है. ये कौन सा सफाई अभियान है? ये अनादर है-मृतक का, धर्म का, मानवता का.” akhilesh yadav yogi government attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amit-shah-tree-plantation-drive/