Gujarat Exclusive > देश-विदेश > टायकैथन- 2021 के प्रतिभागियों से बोले PM मोदी, गेम से कुपोषण दूर करने में करें मदद

टायकैथन- 2021 के प्रतिभागियों से बोले PM मोदी, गेम से कुपोषण दूर करने में करें मदद

0
1031

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टायकैथन-2021 के प्रतिभागियों से बातचीत किया. इस मौके पर प्रतिभागियों प्रधानमंत्री को अपने- अपने गेम्स के बारे में जानकारी दी. शिक्षा मंत्रालय की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैंने खिलौनों निर्माण और डिजिटल गेमिंग के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की अपील की थी. इसका सकारात्मक असर दिखाई दे रहा है. PM Modi Tycathon Participant Talks

टायकैथन प्रतिभागियों से PM मोदी ने की बातचीत PM Modi Tycathon Participant Talks

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टॉयकैथॉन-2021 के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलौने और खेल हमारी मानसिक शक्ति, सृजनात्मकता, अर्थव्यवस्था और ऐसे अनेक पहलुओं को प्रभावित करते हैं, इसलिए इन विषयों की बात भी उतनी ही आवश्यक है.

हम लगभग 80 फीसद खिलौने आयात करते हैं- इसे बदलने की जरुरत PM Modi Tycathon Participant Talks

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि वैश्विक खेल बाज़ार क़रीब 100 बिलियन डॉलर का है. इसमें भारत की हिस्सेदारी सिर्फ डेढ़ बिलियन डॉलर के आसपास ही है. आज हम अपनी आवश्यकता के भी लगभग 80% खिलौने आयात करते हैं. यानि इन पर देश के करोड़ों रुपये बाहर जा रहे हैं. इस स्थिति को बदलना बहुत ज़रूरी है. PM Modi Tycathon Participant Talks

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने चीन का नाम लिए बिना कहा कि जितने भी ऑनलाइन या डिजिटल गेम्स मार्केट में उपलब्ध हैं, उनमें से अधिकतर का कॉन्सेप्ट भारतीय नहीं है. अनेक गेम्स के कॉन्सेप्ट या तो हिंसा को प्रमोट करते हैं या फिर मानसिक तनाव का कारण बनते हैं. इसलिए हमारा दायित्व है कि ऐसे वैकल्पिक कॉन्सेप्ट​ डिजाइन हों जिसमें भारत का मूल चिंतन हो. PM Modi Tycathon Participant Talks

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vaccination-policy-congress-attack/