Gujarat Exclusive > गुजरात > मानहानि मामला: सूरत कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी, 12 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

मानहानि मामला: सूरत कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी, 12 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

0
1118

सूरत: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज सूरत कोर्ट में पेश हुए. सूरत के अटकघारी से भाजपा विधायक ने राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर कर कहा था कि राहुल गांधी के बयान से मोदी समाज की बदनामी हुई थी. सुबह साढ़े दस बजे कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल और अमित चावड़ा समेत सूरत के स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ राहुल गांधी अदालत में पेश हुए. defamation case rahul gandhi court

मानहानि मामले में पेश हुए राहुल गांधी defamation case rahul gandhi court

आज से दो साल पहले कर्नाटक में लोकसभा चुनाव प्रचार में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना आर्थिक अपराधियों नीरव मोदी, ललित मोदी, विजय माल्या आदि से की थी. इतना ही नहीं मोदी उपनाम को लेकर भी अपमानजनक टिप्पणी की थी. जिसके खिलाफ भाजपा विधायक राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था.

कहा मेरा बयान राजनीतिक कटाक्ष था defamation case rahul gandhi court

भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दर्ज कराए गए अवमानना मामले में अंतिम बयान दर्ज कराने के लिए 24 जून को मौजूद रहने का निर्देश दिया था. मिल रही जानकारी के अनुसार राहुल गांधी कोर्ट में करीब एक घंटा मौजूद रहकर अपना बयान दर्ज कराया. राहुल गांधी ने अदालत को बताया कि उन्होंने जो बयान दिया था और एक राजनीतिक कटाक्ष था. किसी विशेष समुदाय को लेकर उन्होंने यह बात नहीं कही थी. defamation case rahul gandhi court

कोर्ट ने याचिकाकर्ता पूर्णेश मोदी की मांग को ठुकरा दिया है. जिसमें वह मांग कर रहे थे कि जनसभा की रिकॉर्डिंग करने वाले कैमरामैन को गवाह के तौर पर कोर्ट में बुलाया जाए. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 12 जुलाई को करने का निर्देश दिया है. defamation case rahul gandhi court

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-tycathon-participant-talks/