गाजियाबाद पुलिस ने लोनी में बुजुर्ग व्यक्ति के वायरल वीडियो पर समाज में घृणा व विद्वेष फैलाने के लिए प्रेषित संदेश का ट्विटर द्वारा कोई संज्ञान नहीं लेने के मामले को लेकर ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक को कानूनी नोटिस भेजा था. पुलिस ने नोटिस में 7 दिन में बयान दर्ज करने को कहा था. इस नोटिस के खिलाफ ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी ने कर्नाटक हाईकोर्ट में रिट पिटीशन दाखिल की थी. Twitter India Chief Court Relief
ट्विटर इंडिया के प्रमुख को बड़ी राहत Twitter India Chief Court Relief
कर्नाटक हाईकोर्ट ने आज इस मामले की सुनवाई करते हुए मनीष माहेश्वरी को बड़ी राहत दी है. इतना ही नहीं कोर्ट ने गाजियाबाद पुलिस से किसी तरह के कड़े कदम ना उठाने के निर्देश दिए हैं. कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा कि अगर गाजियाबाद पुलिस उनसे पूछताछ करना चाहती है तो वो वर्चुअली ऐसा कर सकती है. मनीष माहेश्वरी के वकील ने हाईकोर्ट से कहा कि वह ट्विटर इंडिया का एक कर्मचारी हैं और उनका अपराध से कोई लेना देना नहीं है. Twitter India Chief Court Relief
पुलिस को कोर्ट ने वर्चुअल पूछताछ का दिया निर्देश Twitter India Chief Court Relief
कोर्ट में ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर के वकील ने दलील देते हुए कहा कि उनका मुवक्कील बेंगलुरू में रहता है. इसलिए इतनी जल्दी वह गाजियाबाद पुलिस के सामने शारीरिक तौर पर उपस्थिति नहीं रह सकता. कोर्ट ने वकील की दलील सुनने के बाद पुलिस को निर्देश दिया है कि अगर पुलिस पूछताछ करना चाहती है तो वर्चुअली कर सकती है. Twitter India Chief Court Relief
बीते दिनों गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी कानूनी नोटिस भेजकर 7 दिनों के अंदर अपना जवाब दर्ज करवाने का निर्देश दिया था. इस नोटिस में पुलिस ने पूरे मामले को धार्मिक एंगल देने वाले लोगों की पूरी जानकारी मांगी थी. इतना ही नहीं पुलिस ने इस ट्वीट को री-ट्वीट करने वाले लोगों की भी लिस्ट भी मुहैया कराने का निर्देश दिया था. Twitter India Chief Court Relief
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jp-nadda-kamal-nath-government-attack/