Gujarat Exclusive > राजनीति > सीधी-सीधी बात है- हम सत्याग्रही अन्नदाता के साथ हैं: राहुल गांधी

सीधी-सीधी बात है- हम सत्याग्रही अन्नदाता के साथ हैं: राहुल गांधी

0
632

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए 3 कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. आंदोलन के 7 महीने पूरे होने पर किसान आज देश के अलग-अलग राज्यों में राजभवनों का घेराव कर रहे हैं. राजधानी दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर डटे किसान कानून को रद्द करने की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे हैं. मोदी सरकार को जहां एक तरफ किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर विपक्ष भी तीनों नए कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए है. Rahul Gandhi movement support

राहुल गांधी ने ट्वीट कर बोला हमला Rahul Gandhi movement support

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान आंदोलन के सात महीने पूरे होने के मौके पर ट्वीट कर अन्नदाताओं के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया. राहुल गांधी ने एक छोटा से ट्वीट कर लिखा “सीधी-सीधी बात है- हम सत्याग्रही अन्नदाता के साथ हैं.” Rahul Gandhi movement support

इससे पहले भी बोल चुके हैं हमला Rahul Gandhi movement support

राहुल गांधी बीते दिनों आंदोलनरत किसानों की कुछ फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा “वीर तुम बढ़े चलो, धीर तुम बढ़े चलो, वॉटर गन की बौछार हो, या गीदड़ भभकी हज़ार हो, तुम निडर डरो नहीं, तुम निडर डटो वहीं, वीर तुम बढ़े चलो, अन्नदाता तुम बढ़े चलो!” Rahul Gandhi movement support

गौरतलब है कि राहुल गांधी इससे पहले कोरोना वैक्सीन, कोरोना महामारी, चीन सीमा विवाद और कृषि कानून को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. किसान आंदोलन के बीच कुछ माह पहले विपक्षी दल के जिन 5 नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी उसमें राहुल गांधी भी शामिल थे. राष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था “देश का किसान समझ गया है कि मोदी सरकार ने उन्हें धोखा दिया है और अब वो पीछे नहीं हटने वाला क्योंकि वो जानता है कि अगर आज समझौता कर लिया तो उसका भविष्य नहीं बचेगा. किसान हिंदुस्तान है! हम सब किसान के साथ हैं, डटे रहिए.” Rahul Gandhi movement support

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/omar-abdullah-article-370/