उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी सुगबुगाहट तेज हो गई है. सत्ताधारी भाजपा इस बार भी चुनाव जीतने के लिए संगठन में बड़ा बदलाव किया है. इतना ही नहीं सीएम योगी बीते दिनों उपमुख्यमंत्री कैशव प्रसाद मौर्य के घर दोपहर का भोजन कर यह दिखाने की कोशिश करते नजर आए कि सब कुछ ठीक है. इस बीच जानकारी सामने आ रही थी कि उत्तर प्रदेश में चुनाव AIMIM और BSP साथ मिलकर लड़ेगी. लेकिन आज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने गठबंधन के खबरों का खंडन कर साफ कर दिया कि उनकी पार्टी अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी. BSP-AIMIM alliance Mayawati denied
ओवैसी के साथ गठबंधन से मायावती ने किया इनकार BSP-AIMIM alliance Mayawati denied
इस मामले को लेकर मायावती ने ट्वीट कर लिखा “मीडिया के एक न्यूज चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा आमचुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM व बीएसपी मिलकर लड़ेगी. यह खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है. इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है तथा बीएसपी इसका जोरदार खण्डन करती है.” BSP-AIMIM alliance Mayawati denied
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अकेली लड़ेगी चुनाव
गठबंधन के खबरों का खंडन करते हुए मायावती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा “वैसे इस सम्बन्ध में पार्टी द्वारा फिर से यह स्पष्ट किया जाता है कि पंजाब को छोड़कर, यूपी व उत्तराखण्ड प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाला विधानसभा का यह आमचुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबन्धन करके नहीं लड़ेगी अर्थात् अकेले ही लड़ेगी.” BSP-AIMIM alliance Mayawati denied
मायावती ने औवेसी की पार्टी AIMIM और बीएसपी के बीच होने वाले गठबंधन की खबरों पर सख्त टिप्पणी करते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा “बीएसपी के बारे में इस किस्म की मनगढ़न्त व भ्रमित करने वाली खबरों को खास ध्यान में रखकर ही अब बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद श्री सतीश चन्द्र मिश्र को बीएसपी मीडिया सेल का राष्ट्रीय कोओर्डिनेटर बना दिया गया है.” BSP-AIMIM alliance Mayawati denied
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-105/