Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: 1 लाख के लक्ष्य के मुकाबले सिर्फ 20158 लोगों को दिया गया टीका

अहमदाबाद: 1 लाख के लक्ष्य के मुकाबले सिर्फ 20158 लोगों को दिया गया टीका

0
1144

अहमदाबाद: अहमदाबाद शहर में प्रतिदिन एक लाख लोगों को वैक्सीन की डोज देने का ऐलान किया गया था. लेकिन टीके की मात्रा पर्याप्त नहीं होने की वजह से टीका देने के ग्राफ में कमी दर्ज की जा रही है. अहमदाबाद में रविवार को 20158 लोगों के अलावा 307 सुपर स्प्रेडर्स को कोरोना का टीका दिया गया. Ahmedabad corona vaccine shortage

नगर निगम के दावे की निकली हवा Ahmedabad corona vaccine shortage

मिल रही जानकारी के अनुसार अहमदाबाद शहर का स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार और रविवार को नागरिकों को पर्याप्त संख्या में कोरोना के टीके उपलब्ध नहीं करा सकी. इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि पर्याप्त संख्या में नगर निगम के पास वैक्सीन की डोज मौजूद नहीं था. अहमदाबाद नगर निगम ने 21 जून से हर दिन एक लाख लोगों को टीका लगाने का दावा किया था. लेकिन सिर्फ 6 दिनों में ही उनके दावे की हवा निकल गई है. Ahmedabad corona vaccine shortage

एक लाख के मुकाबले काफी कम लोगों को दी जा रही वैक्सीन

अहमदाबाद शहर में रविवार को 11817 पुरुष और 8341 महिलाओं सहित कुल 20158 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 7237 पुरुषों और 4666 महिलाओं सहित कुल 11903 लोगों को टीका लगाया गया. Ahmedabad corona vaccine shortage

इससे पहले शहर में शुक्रवार को 33355 और शनिवार को 27509 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. रविवार को 18 से 44 साल के 248 लोगों और 45 साल से ऊपर के 59 सुपर स्प्रेडर्स को टीका लगाया गया. वैक्सीन की डोज की कमी के चलते अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जूनागढ़ और भरूच समेत हर शहर के केंद्रों से लोग बिना टीका लगवाए लौट रहे हैं. Ahmedabad corona vaccine shortage

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ex-boyfriend-break-up-engagement/