Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात सरकार ने मास्क का जुर्माना घटाकर आधा करने का हाईकोर्ट से किया आग्रह

गुजरात सरकार ने मास्क का जुर्माना घटाकर आधा करने का हाईकोर्ट से किया आग्रह

0
1077

अहमदाबाद: कोरोना के नियमों का पालन नहीं करने वाले नागरिकों पर नकेल कसने के लिए जुर्माने के साथ-साथ अपराध भी दर्ज किए जा रहे हैं. लेकिन गुजरात सरकार ने मास्क के जुर्माने को आधा कर 500 रुपये करने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. gujarat government mask fine reduction

सरकार ने गुजरात हाईकोर्ट से किया आग्रह

अगर मास्क का जुर्माना आधा कर दिया जाता है, तो गुजरात के लोगों की प्रतिदिन 50 लाख रुपये की बचत होगी. गुजरात में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर हर दिन औसतन 10,000 लोगों से मास्क जुर्माना वसूला जाता है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन नहीं करने वालों से अभी एक हजार रुपया जुर्माना वसूला जा रहा है. gujarat government mask fine reduction

मास्क का जुर्माना घटाकर आधा करने का आग्रह gujarat government mask fine reduction

गुजरात में कोरोना के नियमों का पालन न करने पर एक साल में 250 करोड़ रुपये चुकाने के बाद भी हर दिन 10,000 नागरिक नियमों का पालन नहीं करके जुर्माना भर रहे हैं. अहमदाबाद में 75,000 सहित राज्य में 5.13 लाख लोगों पर कोरोना नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. कोरोना की संभावित तीसरी लहर के घातक होने की आशंकाओं के बीच नियमों का पालन करने के लिए जन जागरूकता को बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही है.

हर दिन 10 हजार से ज्यादा लोगों से वसूला जा रहा है जुर्माना gujarat government mask fine reduction

कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना जरूरी है. बावजूद इसके आज भी कई लोग नियमों का खुले आम उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि अहमदाबाद में हर दिन 2500 से ज्यादा लोग जुर्माना भरते हैं. गुजरात राज्य में हर दिन 10,000 लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है. gujarat government mask fine reduction

बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी कमी के बाद गुजरात सरकार ने मास्क नहीं पहनने या अन्य फिर कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर लगने वाले जुर्माने को 1,000 रुपये से घटाकर 500 रुपये करने का फैसला किया है. सूत्रों के मुताबिक जुर्माने की राशि अगले हफ्ते 500 रुपये हो सकता है. यदि जुर्माने की राशि को आधा कर दिया जाता है तो अब लोगों को 500 रुपया देना पड़ेगा. gujarat government mask fine reduction

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-corona-vaccine-shortage/