Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद हिट एंड रन मामला, पुलिस के सामने पेश हुआ आरोपी पर्व शाह

अहमदाबाद हिट एंड रन मामला, पुलिस के सामने पेश हुआ आरोपी पर्व शाह

0
985

अहमदाबाद: शहर के शिवरंजनी चार रास्ता के पास होने वाली हिट एंड रन की घटना का आरोप खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. हादसे में फुटपाथ पर सो रहे चार लोग घायल हो गए थे, जिनमें से एक महिला की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि अन्य लोग अभी भी जिंदगी और मौत के बीच लटक रहे है. चश्मदीदों के अनुसार जिस समय यह घटना हुई तब कार में चार लोग मौजूद थे. हादसे के बाद गाड़ी छोड़कर पर्व शाह सहित लोग फरार हो गए थे. hit and run accused surrender

पुलिस के सामने पेश हुआ हिट एंड रन का आरोपी hit and run accused surrender

हादसे की वजह से घबराकर आरोपी पर्व शाह मौके से फरार हो हया था. लेकिन आज पर्व शाह ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. आरोपी सैटेलाइट पुलिस स्टेशन में खुद हाजिर हो गया है. इससे पहले खबर आई थी कि दुर्घटना का आरोपी शैलेश शाह है. लेकिन अब पता चला है कि पर्व शाह ने हिट एंड रन की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी ने पुलिस के बयान में कहा है कि दुर्घटना स्टीयरिंग व्हील पर नियंत्रण खोने के कारण हुआ था. पर्व 22 साल का है और उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी पाया गया है. hit and run accused surrender

हादसे में एक महीला की मौत

उसके पिता शैलेश शाह ने बताया कि हादसे के बाद उनका बेटा पर्व शाह घर आ गया था. जब उसने परिजन को हादसे की जानकारी दी तो पूरा परिवार घबरा गया. मुझे नहीं पता था कि पर्व कार को लेकर घर से बाहर निकाला था. मिल रही जानकारी के अनुसार पर्व शाह का परिवार कपड़ा व्यवसाय से जुड़ा हुआ है. hit and run accused surrender

दुर्घटना का बारीकी से जांच का निर्देश

गुजरात के गृह राज्य मंत्री ने शिवराज चार रास्ता के पास होने वाली दुर्घटना में मजदूरों की मौत के मामले को बारीकी से जांच करने का निर्देश दिया था. hit and run accused surrender

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-rath-yatra-pradeep-singh-jadeja/