Gujarat Exclusive > देश-विदेश > टीके की कमी के बीच मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

टीके की कमी के बीच मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

0
752

देश में कोरोना के बढ़ते आंतक पर काबू पाने के लिए टीकाकरण की गति को तेज करने का फैसला किया गया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि दो स्वदेशी कोविशील्ड और कोवैक्सिन के बाद केंद्र सरकार ने मॉर्डना की कोविड वैक्सीन को आपातकालीन मंजूरी दी गई है. भारत में मंजूरी पाने वाली यह चौथी कोविड वैक्सीन है. विशेषज्ञ समिति की ओर से मंजूरी की मुहर लगने के बाद कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के लिए भारत के हाथ में एक और हथियार आ गया है. Moderna Corona Vaccine India 

भारत के हाथ में आया एक और हथियार

नीति आयोग के सदस्य और कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ.वी.के.पॉल ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि लाइसेंस मिलना पहला महत्वपूर्ण कदम है, अगले कदम कंपनी उठाएगी. उसके बाद इस वैक्सीन का आयात हो सकता है. ये वैक्सीन -20 डिग्री तापमान पर 7 महीने तक ठीक रहती है और 2-8 डिग्री तापमान पर एक महीने तक रह सकती है. Moderna Corona Vaccine India 

वैक्सीन की कमी से लोग परेशान Moderna Corona Vaccine India 

मॉडर्ना कोरोना वैक्सीन की दो डोज दी जाएगी. 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ 94% तक असरदार है. गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए और संभावित तीसरी लहर के खतरे को कम करने के लिए टीकाकरण अभियान को गति दिया गया है. लेकिन देश के ज्यादातर राज्यों में वैक्सीन की डोज की कमी की शिकायत सामने आ रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 36,51,983 वैक्सीन लगाई गईं. जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 33,28,54,527 हो गया.

देश में कोरोना की स्थिति Moderna Corona Vaccine India 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 45 हजार 951 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 817 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 3 लाख 62 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 3 लाख 98 हजार 454 हो गई है. Moderna Corona Vaccine India 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-108/