Gujarat Exclusive > देश-विदेश > डिजिटल इंडिया के 6 साल पूरा होने पर लाभार्थियों से पीएम मोदी ने की बातचीत

डिजिटल इंडिया के 6 साल पूरा होने पर लाभार्थियों से पीएम मोदी ने की बातचीत

0
950

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक जुलाई 2015 को आधिकारिक तौर पर डिजिटल इंडिया को लॉन्च किया था. इसका मकसद था को भारत को डिजिटल इकनॉमी सशक्त बनाया जाए. डिजिटल इंडिया के 6 साल पूरा होने के मौके पर आज पीएम नरेंद्र मोदी ने इस अभियान के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा ई-नाम पोर्टल इसलिए बनाया गया है ताकि किसान देश की सभी मंडियों में अपनी फसल का सौदा कर सके. इस पोर्टल पर किसान और व्यापारी बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं. PM Modi Digital India

शिक्षा का डिजिटल होना वक्त की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि शिक्षा का डिजिटल होना आज समय की मांग है. अब हमारी कोशिश है कि गांव में सस्ती और अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी मिले. सस्ते मोबाइल और दूसरे माध्यम उपलब्ध हो ताकि गरीब से गरीब बच्चा भी अच्छी पढ़ाई कर पाएं. PM Modi Digital India

अगर आज डिजिटल कनेक्टिविटी नहीं होती तो सोचिए कोरोना में क्या स्थिति होती- पीएम मोदी

डिजिटल इंडिया के 6 वर्ष पूरा होने पर पीएम मोदी ने कहा कि कोविड काल में हमने अनुभव किया कि डिजिटल इंडिया ने हमारे काम को कितना सरल बना दिया. कल्पना कीजिए कि अगर डिजिटल कनेक्टिविटी नहीं होती तो कोरोना में क्या स्थिति होती. डिजिटल इंडिया मतलब सबको अवसर, सबको सुविधा, सबकी भागीदारी. PM Modi Digital India

इस मौके पर PM नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आरोग्य सेतु ऐप से कोरोना संक्रमण को रोकने में बहुत मदद मिली है. टीकाकरण के दौरान दुनिया के कई देश कोविन ऐप में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. वे चाहते हैं कि उनके देश में भी इस योजना का लाभ मिले. PM Modi Digital India

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gulshan-kumar-murder-case-bombay-hc-verdict/