Gujarat Exclusive > देश-विदेश > डॉक्टर्स डे पर बोले पीएम मोदी, कहा- कोरोना काल में आपकी कोशिशों से बची लाखों की जान

डॉक्टर्स डे पर बोले पीएम मोदी, कहा- कोरोना काल में आपकी कोशिशों से बची लाखों की जान

0
266

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डॉक्टर्स डे के मौके पर देश के चिकित्सकों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कोरोना महामारी के दौरान अपनी जिंदगी को जोखिम में डालकर लोगों की जिंदगी को बचाने वाले डॉक्टरों के बलिदान को याद किया. पीएम ने कहा डॉ बी. सी. रॉय की स्मृति में मनाया जाने वाला ये दिन हमारे डॉक्टर्स के, हमारी मेडिकल फ्रेटर्निटी के उच्चतम आदर्शों का प्रतीक है. खासतौर पर पिछले 1.5 साल में हमारे डॉक्टर्स ने जिस तरह देशवासियों की सेवा की है वह एक मिसाल है. PM Modi Doctors address

पीएम मोदी ने डॉक्टरों को किया संबोधित PM Modi Doctors address

राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर डॉक्टरों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में देश के डॉक्टरों ने लाखों लोगों की जान बचाई. कई डॉक्टरों ने इलाज के दौरान अपने जीवन की आहुति दे दी. कोरोना के दौरान हमारे डॉक्टरों ने जिस तरह से देश की सेवा की है, वह अपने आप में एक प्रेरणा है, डॉक्टरों को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाता है. मैं 130 करोड़ देशवासियों की तरफ से सभी डॉक्टर्स को धन्यवाद देता हूं, आभार प्रकट करता हूं. कई बार ऐसा लगने लगता है कि क्या हम किसी हमारे अपने को खो देंगे, लेकिन डॉक्टर्स ऐसे मौकों पर किसी देवदूत की तरह जीवन की दिशा बदल देते हैं.

कोरोना महामारी के दौरान जान गंवाने वाले डॉक्टरों को दी श्रद्धांजलि PM Modi Doctors address

PM मोदी ने आगे कहा कि आज जब देश कोरोना से जंग लड़ रहा है तो डॉक्टर्स ने दिन रात मेहनत करके लाखो लोगों का जीवन बचाया है. ये पुण्य कार्य करते हुए देश के कई डॉक्टर्स ने अपना जीवन न्योछावर कर दिया. मैं जीवन आहूत करने वाले सभी डॉक्टर्स को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. आप भली भांति जानते हैं कि पहले के समय में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को किस तरह नजरअंदाज किया गया था. हमारे देश में जनसंख्या का दबाव इस चुनौती को और कठिन बना देता है. PM Modi Doctors address

डॉक्टरों के लिए हमारी सरकार लेकर आई फ्री इंश्योरेंस कवर स्कीम PM Modi Doctors address

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि हम प्रति लाख जनसंख्या में संक्रमण, मृत्यु दर देखें तो भारत की स्थिति बड़े बड़े विकसित और समृद्ध देशों की तुलना में कहीं संभली हुई रही है. किसी एक जीवन का असमय समाप्त होना उतना ही दुखद है, लेकिन भारत ने कोरोना से लाखों का जीवन बचाया भी है. हमारी सरकार ने डॉक्टर्स के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए पिछले वर्ष ही कानून में कई कड़े प्रावधान किए. इसके साथ ही हम अपने कोविड वारियर्स के लिए फ्री इंश्योरेंस कवर स्कीम भी लेकर आए हैं. PM Modi Doctors address

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/zydus-cadilla-corona-vaccine/