Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के शेल्बी अस्पताल में रूस की स्पुतनिक वैक्सीन देने की शुरुआत

अहमदाबाद के शेल्बी अस्पताल में रूस की स्पुतनिक वैक्सीन देने की शुरुआत

0
767

अहमदाबाद: कोरोना पर काबू पाने के लिए और संभावित तीसरी लहर के खतरे को कम करने के लिए टीकाकरण अभियान को गति दिया गया है. लेकिन देश के ज्यादातर राज्यों में वैक्सीन की डोज की कमी की शिकायत सामने आ रही है. गुजरात में भी लोगों को वैक्सीन के लिए टीकाकरण केंद्रों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि अहमदाबाद के शेल्बी अस्पताल में रूस की स्पुतनिक वी वैक्सीन को देने की शुरुआत की गई है. Ahmedabad starts Sputnik vaccine

स्पुतनिक वैक्सीन लेने के लिए देना होगा 1145 रुपया  Ahmedabad starts Sputnik vaccine

कोवेक्सिन और कोविशील्ड के बाद रूस की स्पुतनिक वी वैक्सीन को अहमदाबाद में देने की शुरुआत की गई है. स्पुतनिक वी वैक्सीन अहमदाबाद के शेल्बी अस्पताल में देने की शुरुआत की गई है. स्पुतनिक वैक्सीन की एक खुराक के लिए 1145 रुपये का भुगतान करना होगा. Ahmedabad starts Sputnik vaccine

शेल्बी अस्पताल में स्पुतनिक वैक्सीन देने की शुरुआत

कोविन ऐप पर स्पुतनिक वैक्सीन के लिए पंजीकरण कराना होगा. इसके अलावा वैक्सीन के लिए ऑन-साइट पंजीकरण की भी व्यवस्था की गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार 6 हजार से ज्यादा लोगों को स्पुतनिक की पहली डोज दी जा चुकी है. Ahmedabad starts Sputnik vaccine

स्पुतनिक को माइनस 20 डिग्री पर संग्रहित किया जाता है, रोगी को देने से पहले दो से तीन मिनट के लिए सामान्य तापमान में लाया जाता है. वैक्सीन की एक शीशी से पांच लोगों को वैक्सीन दी जा सकती है. Ahmedabad starts Sputnik vaccine

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-rupan-e-gadget-website-launched/