गांधीनगर: बिन गुजरातियों के लिए आम आदमी पार्टी के नेता द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के खिलाफ आज जनसंघर्ष विराट पार्टी के सदस्यों ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में विरोध प्रदर्शन कर अपने नाराजगी का इजहार किया. Gandhinagar protest against AAP leader
गांधीनगर में जेएसवीपी के सदस्यों ने किया प्रदर्शन
सत्याग्रह छावनी में जेएसवीपी के सदस्यों ने उपवास और विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें जेएसवीपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अर्जुन मिश्रा और नीरज शुक्ला (प्रदेश प्रवक्ता), हर्षवर्धन त्रिवेदी और अन्य जेएसवीपी सदस्यों ने भाग लिया. आप नेता के टिप्पणी पर बात करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा उनके बयान से बिहारवासियों का अपमान हुआ है. बयान के बाद भी आप नेता इसुदान गढ़वी ने माफी नहीं मांगी इसलिए आज हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. Gandhinagar protest against AAP leader
आप नेता के बयान से बिहारियों का हुआ अपमान Gandhinagar protest against AAP leader
सत्याग्रह छावनी में होने विरोध प्रदर्शन में जनसंघर्ष विराट पार्टी के सदस्य अर्जुन मिश्रा, नीरज शुक्ला, अविनाश पिल्लई, हर्षवर्धन त्रिवेदी के साथ ही साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं के काफिले पर विसावदर तालुका के लेरिया गांव में हमला हुआ था. जन संवेदना यात्रा में हिस्सा लेने के लिए आप नेता इसुदान गढ़वी और महेश सवानी पहुंचे थे. इसी दौरान कुछ अजनबियों ने उनके काफिले पर हमला बोल दिया था. जिसमें उनकी कार का शीशा टूट गया था. इस घटना के बाद लारिया गांव में होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. हमले के बाद इसुदान गढ़वी ने गुजरात सरकार पर हमला बोलते हुए राज्य के प्रशासन की तुलना बिहार से की थी. Gandhinagar protest against AAP leader
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mangubhai-patel-mp-governor/