Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि जारी, दिल्ली-कोलकाता में पेट्रोल 100 के पार

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि जारी, दिल्ली-कोलकाता में पेट्रोल 100 के पार

0
863

नई दिल्ली: कोरोना महामारी और चौतरफा आलोचना के बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी है. आज एक बार फिर से सरकारी तेल कंपनियों की ओर से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. आज पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे और डीजल में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. आज होने वाली बढ़ोतरी के बाद दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुंच गया है. Petrol-diesel price hike continues

फिर भड़के पेट्रोल और डीजल के दाम  Petrol-diesel price hike continues

दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 100.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.53 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106. रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. डीजल 97.09 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. कोलकाता में पेट्रोल 100.23 रुपये और डीजल 92.50 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 101. 06 रुपये और 94. 06 रुपये प्रति लीटर को पहुंच गया है. Petrol-diesel price hike continues

कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र पर बोला हमला 

देश में कोरोना महामारी के दौरान जब लोगों को चौतरफा महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है. तेल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस ने हमला बोला है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज दिल्ली सहित देश के लगभग 200 शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया और डीजल 90 रुपये प्रति लीटर को छू गया. 1 जनवरी 2021 से 7 जुलाई 2021 तक मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें 69 बार बढ़ाई हैं. Petrol-diesel price hike continues

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे बदल जाती हैं. नई कीमते सुबह 6 बजे से लागू होती है. एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य शुल्कों को जोड़ने के बाद पेट्रोल और डीजल की असल कीमत से लगभग दोगुनी हो जाती है. Petrol-diesel price hike continues

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-union-cabinet-expansion-attack/